मठ और मंदिर की जमीन का शुरू हुआ सर्वे कार्य

संसू, महिषी (सहरसा) : वरीय अधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के निबंधित और गैर निबंधित मठ और मंदिरों की जमीन का सर्वे किया जा रहा है। पहले चरण में प्रखंड क्षेत्र के सभी छह निबंधित मंदिर और मठ के वर्तमान खतियान के अनुसार जमीन की सूची बनाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इन जमीन पर अतिक्रमण रहने के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

-----------
किस मठ व मंदिर को है जमीन
----
1:- कन्दाहा सूर्य मंदिर के नाम 65 डिसमल जमीन उपलब्ध है।
2:- कबीर मठ कुंदह के नाम 37 एकड़ 53 डिसमल।

3:- संत बाबा कारू खिरहरि मंदिर के नाम तीन एकड़ 26 डिसमल
4:- उग्रतारा मंदिर के नाम 22 एकड़ 26 डिसमल
5:- रामजानकी मंदिर गड़ौल के नाम 16 एकड़ 58 डिसमल
6:- श्री ठाकुरजी राधाकृष्ण मंदिर बीरगांव के नाम 24 एकड़ 22 डिसमल जमीन है।
----
वापस होगी मठ और मंदिर की जमीन
----
राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी मठ और मंदिर की जमीन को किसी के द्वारा बेच दी गई या किसी अन्य तरीके से अपने नाम करवा ली गई है तो वो जमीन भी वापस उस मंदिर या मठ के नाम पर लाई जाएगी।
अंचल में उपलब्ध खतियान में किसी गैर निबंधित मंदिर या मठ के नाम जमीन को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। सीओ देवनंदन सिंह ने बताया कि कुछ मंदिरों की जमीन को अवैध रूप से निजी नाम पर कर लिए जाने की शिकायत मिल रही है जिसपर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। निबंधित भूमि की पैमाइश के उपरांत सीमांकन करने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

अन्य समाचार