एक से प्रात:कालीन सत्र में होगा प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन

- बढ़ती गर्मी एवं लू को देखते हुए आपदा प्रबंधन ने जारी किया निर्देश

- प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन का समय निर्धारित
संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार सरकार आपदा प्रबंधन विभाग ने स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी एवं लू से बचने को लेकर संबंधित कार्रवाई करते हुए आदेश निर्गत किया गया है। निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव को लेकर विद्यालय संचालन की अवधि में परिवर्तन करते हुए जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रात: कालीन सत्र में विद्यालय संचालित करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एक अप्रैल 2022 से सभी प्रारंभिक विद्यालय का संचालन प्रात: कालीन सत्र 6:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी ने जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान, अध्यक्ष, सचिव, बिहार आ राजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जमुई, जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित जिले के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश की सूचना प्रेषित करते हुए सभी विद्यालयों को प्रात: कालीन सत्र में संचालन करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार एक अप्रैल से प्राथमिक विद्यालयों का संचालन प्रात: कालीन सत्र में होने के कारण प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत संचालित मध्याह्न भोजन के समय में भी परिवर्तन करते हुए 11:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है।

-------
महिला को पीटकर किया जख्मी
संवाद सहयोगी, जमुई: सोनो थाना क्षेत्र के पैरा गांव में सोमवार की दोपहर गाली देने से मना करने पर दबंगों ने कारू दास की पत्नी गीता देवी को लाठी-डंडा से पीटकर जख्मी कर दिया। स्वजन द्वारा जख्मी महिला को इलाज के लिए सोनो अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी गीता ने बताया कि उनके गोतिया के कुयो दास, घुमन दास, संतोष दास द्वारा रविवार की रात से ही गाली दे रहा था। सोमवार की दोपहर भी उनके द्वारा बेवजह गाली देने लगा। मना करने पर कुयो दास, घुमन दास, संतोष दास, पुजा कुमारी, लीलावती कुमारी, टीपी कुमारी, सरस्वती देवी, कमली देवी सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने घटना की लिखित सूचना सोनो थाना को दी है।

अन्य समाचार