बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर महीनों पहले खुली पुलिस चौकी खानापुर्ति के साथ बंद

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बस स्टैंड में यातायात पुलिस चौकी उद्घाटन के कुछ दिन बाद से ही बंद पड़ा है। लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर यातायात पुलिस चौकी का निर्माण किया गया था। चार फरवरी को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश और एसपी डाक्टर इनामुल हक मेंगनू ने बड़े धुमधाम से फीता काटकर उद्घाटन किया था। उद्घाटन के उपरांत एसपी ने बताया था जाम से निजात दिलाने के लिए और हाईवे पर नजर रखने के लिए इस चौकी का निर्माण किया गया है और चौकी पर आधुनिक उपकरण के साथ 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा रात के समय यात्रा कर रहे यात्री इस पुलिस चौकी की सुरक्षा में रहकर अपनी बस का प्रतीक्षा करेंगे। यातायात से संबंधित जानकारी भी इस पुलिस चौकी से प्राप्त कर सकते हैं।


उद्घाटन के वक्त किए गए सारे प्रशासनिक दावे सरकारी दावों की तरह ही साबित हुए, जो सिर्फ वादों की शक्ल में रह गए। डीएम व एसपी के उद्घाटन के कुछ दिन बाद से ही इस यातायात पुलिस चौकी पर ताला लटका हुआ है और पुलिस कर्मियों की तैनाती भी नहीं की गई है। आलम तो यह है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद भी पुलिसकर्मी चिलचिलाती गर्मी में सड़कों पर तैनात नजर आते हैं। वहीं आज भी बस स्टैंड के बाहर एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। रोकटोक के अभाव में बस स्टैंड की बसें भी अपनी निर्धारित दायरे से बाहर जाम की समस्या का कारण बनती जा रही हैं। जबकि एसपी ने इस जाम से निजात दिलाने के लिए इस पुलिस चौकी का निर्माण किया था। लेकिन एसपी का यह कंसेप्ट फेल होता नजर आ रहा है। व्यवस्था के नाम पर उद्घाटन के वक्त पुलिस चौकी पर टेबल, कुर्सी की उपलब्धता की बात कही गई थी। प्रशासन के सारे दावे और व्यवस्था की पोल खोलने के लिए यह पुलिस चौकी मिल का पत्थर साबित हो रही है।

अन्य समाचार