पत्नी और दो पुत्रों ने मिलकर पिटाई कर दी

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी पंचायत शिक्षिका है और पति पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। पति के विरोध करने पर पत्नी समेत दो पुत्रों ने राड से प्रहार कर घायल कर दिया। घायल पति ने थाना में मामला दर्ज कराया है। लखीसराय जिला के रसुलपुर गांव के नथुनी पासवान पत्नी कंचन कुमारी के साथ रेलवे क्वार्टर 423 में रहते हैं। 28 मार्च को नथुनी पासवान ने पत्नी एवं खलासी मुहल्ला के चंदन कुमार के अवैध संबंध पर कहा कि यह गलत कर रही हो। इसी बात पर पत्नी एवं बेटा छोटी कुमार उर्फ एकलव्य राज एवं रिपु कुमार उर्फ आर्यन राज ने मिलकर मारपीट की। साथ ही पर्स से 1800 रुपये एवं दो मोबाइल ले लिया। पति ने कहा कि चंदन एवं पत्नी कंचन कुमारी मेरी हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने क्वार्टर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रभारी थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है।


--------
नशे में हंगामा कर रहा चालक गिरफ्तार
संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): एनएच 333ए सोनो-खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप सोमवार की देर शाम एक युवक को ठोकर मारने के बाद हंगामा कर रहा नशे में धुत बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सोमवार की देर शाम सूचना मिली कि मानधाता के समीप बोलेरो ने मु. उमर को ठोकर मार दी है। एसआइ सत्यनारायण पाठक पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही हंगामा कर रहा युवक भागने लगा, जिसे जवानों ने पकड़ लिया। युवक के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। उसने बताया कि वह बोलेरो का चालक है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बोलेरो चालक औरैया के विक्रम कुमार सिंह उर्फ कन्हैया के है। मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया गया है।

अन्य समाचार