सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, डीएम ने सघन चेकिग अभियान का दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। हाल के दिनों में हुए सड़क हादसे को देखते हुए बायसी के डंगराहा पुल व चरैया मोड़ (कब्रिस्तान) को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। आम लोगों को सड़क हादसा से बचाने के लिए दोनों जगहों पर ब्लैक स्पाट के साइन व और पेंटिग करवाया जाएगा।उक्त जानकारी डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान दिया।

उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी और एमवीआई को सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए हेलमेट चेकिग व सीटबेल्ट को लेकर लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान डीटीओ रामशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल जिले में 167 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई थी।इस साल अब तक 34 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है। परिवहन विभाग के द्वारा लगातार यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा वर्ष-2021 के दौरान परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर 576 ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया गया था।इसके अलावा स्कूल- कॉलेजों में भी छात्र- छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सड़क हादसे के दौरान घायलों की मदद करने वाले 3 लोगों को गुड सेमेरिटन से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं 3 अन्य व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एसपी व सिविल सर्जन कार्यालय से सूची मंगवाई गई है।वहीं जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूलों में वाहन संचालन को लेकर सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वहां परिचालान करवाने के लिए स्कूल संचालकों को देने का निर्देश दिया। साथ ही साथ वैसे स्कूल जिनके पास अधिक वहान हैं उनके साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करवाएं कि बसों में बच्चे ओवरलोड न हो।बसों में सुरक्षा के मानक का पालन सुनिश्चित हो। वहीं सभी थानाध्यक्ष को सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवार को मुआवजा से संबंधित रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया।वहीं लगातार सघन वाहन चेकिग अभियान चला कर हेलमेट व सीटबेल्ट आदि की जांच करने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एसपी दयाशंकर, डीडीसी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, केडी प्रौज्ज्वल, सिविल सर्जन, डीटीओ, एमवीआई, जिला सड़क सुरक्षा समिति से संबंधित पदाधिकरी मौजूद थे।
डीएम ने स्कूलों में शिक्षक व छात्र अनुपात में संतुलन लाने का दिया निर्देश यह भी पढ़ें

अन्य समाचार