प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक जांच के साथ होगा औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता, खगड़िया : जन वितरण प्रणाली के तहत आपूर्ति कार्य की डीएम ने समीक्षा की। इस दौरान आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे। डीएम आलोक रंजन घोष ने जविप्र के तहत नियमित जांच, डोर स्टेप डिलीवरी में रोस्टर बनाने, वितरण आदि कार्य को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने गोदामों से डीलरों के डोर स्टेप डिलीवरी की पूरी जानकारी ली। उन्होंने इसे लेकर बने रोस्टर में सुधार को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि इसमें वांछित सुधार करते हुए इसे अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करें। वर्तमान में सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य पहले किया जाता है। इससे नजदीक के क्षेत्रों में डिलीवरी का काम प्रभावित होता है। उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदकों, मार्केटिग आफिसरों, एजीएम को रोस्टर बनाकर देने का निर्देश दिया। एजीएम को गोदामों में खराब पड़े धर्म कांटा को सुधारने का निर्देश दिया। ताकि गोदाम से आपूर्ति के समय ही अनाज का वजन दर्ज हो सके और अन्य धर्म कांटा का सहारा न लेना पड़े। अधिकारियों को नियमित जांच का निर्देश आपूर्ति में सुधार को लेकर डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिग पदाधिकारियों को नियमित तौर पर जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार को नियमित जांच करें। जविप्र की दुकानों की जांच हेतु मासिक लक्ष्य तय करते हुए लक्ष्य के अनुरूप जांच कार्य कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जांच को लेकर तय किया गया कि जांच दो तरीके से होगी। कुछ जांच औचक रूप से की जाएगी, जबकि कुछ जांच के संबंध में विक्रेताओं को पहले से जानकारी होगी और यह पूर्व घोषित जांच होगी। जांच के दौरान उनके द्वारा वितरित किए गए अनाज के संबंध में गहन जांच की जाएगी। राशन कार्ड के आवेदन का करें निष्पादन डीएम ने राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के जितने भी पेंडिग आवेदन है, उनका निष्पादन सुनिश्चित कराएं। जो राशन कार्ड निष्क्रिय है, उसको सक्रिय करने के लिए विभाग से बातचीत करें और निष्क्रिय कार्ड को आरंभ कराएं। राशन कार्ड निर्माण प्रक्रिया में कहीं अवरोध न रहे। वितरण पर भी हुई चर्चा किरासन तेल के संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी मार्केटिग पदाधिकारी किरासन तेल के उठाव का सत्यापन करें और जविप्र की दुकानों के माध्यम से इसके वितरण के संबंध में रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। ये थे मौजूद


बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मु. शफीक, सदर एसडीओ अमित अनुराग, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, जिला एसएफसी प्रबंधक नवाजिश अख्तर, सभी एजीएम व सभी एमओ, डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक और किरासन तेल के थोक विक्रेता उपस्थित थे।

अन्य समाचार