दूसरे दिन भी बैंकों में लटका रहा ताला, कामकाज प्रभावित

जागरण टीम, अररिया: निजीकरण के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी रहा। एसबीआई को छोड़कर सभी बैंकों में ताला लटका रहा। पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक आफ बड़ौदा, पोस्ट आफिस एलआइसी के कर्मी आदि हड़ताल में शामिल रहे। लोगों ने हाथों में बैनर लिए नारेबाजी कर रहे थे। दो दिन के हड़ताल से कामकाज पर काफी प्रभाव पड़ा है। हड़ताल में शामिल दीपक कुमार गुप्ता, पीएनबी, संजीव देव पीएनबी, सर्वेश कुमार यूबीआई, बबलू कुमार सेंट्रल बैंक, नवीन कुमार राय बैंक आफ बड़ौदा तथा विनय कुमार आदि शामिल थे। संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया) :- कामगार संघ के देशव्यापी हड़ताल के आह्वान पर फारबिसगंज में दूसरे दिन मंगलवार को भी बैंकों मैं हड़ताल जारी रहा। हड़ताल के कारण बैंकों में ताला लटका रहा है। रुपये की किल्लत में लोग परेशान दिखें। शहर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक आदि बैंकों के बाहर बैंक कर्मी पोस्टर बैनर के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य गेट पर एलआईसी कर्मी धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए। वही दूसरे दिन बैंकों में हड़ताल के कारण शहर के एटीएम भी खाली नजर आया। जहां एटीएम में रुपये थे वहां लोगों की लंबी भीड़ लगी रही। एलआईसी शाखा में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं शाखा सचिव शंभू कुमार ने कहा कि ट्रेड यूनियन के दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में पूरे देश में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। यह हड़ताल अखिल भारतीय स्तर पर ट्रेड यूनियन के आह्वन पर की गई है। हड़ताल की मुख्य मांग एलआईसी में आईपीओ के फैसले को वापस लिया जाने, एनपीएस को वापस लिया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाए, सार्वजनिक क्षेत्र में निजीकरण को रोका जाए साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की बहाली हो। मौके पर कर्मियों में आशीष कुमार, विनोद कर्ण, मनजीत कुमार सिंह, जितेंद्र नारायण दास, रजत कुमार, राहुल कुमार, राजीव नंदन दास, श्रेया वर्मा, साक्षी, विवेक विमल, शंकर कुमार, दिनेश कुमार महतो, अजय कर्ण, अजय सिंह, अजीत उजाला, शशि प्रकाश, अनुराग पाठक सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार