दो सौ छात्रों के लिए बन रहा था मात्र दो किलो आलू की सब्जी

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया):

सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन कहीं-कहीं प्रधानाध्यापक की मनमर्जी चरम पर है। सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर और विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए मध्याह्न भोजन योजना भी चला रही है। लेकिन मध्याह्न भोजन योजना प्रधानाध्यापक की मनमानी की भेंट चढ़ रही हैं। इसका जीता-जागता नमूना मंगलवार को देखने को मिला। मंगलवार को धुतौली पंचायत के कई ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया डा. पार्वती कुमारी से शिकायत की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद मुखिया ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भुतौली मालपा में उपस्थित छात्रों की संख्या दो सौ थी। लेकिन मात्र दो किलो आलू की सब्जी बन रही थी। जिसके बाद मुखिया ने प्रधानाध्यापक से इसको लेकर जानकारी ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने माना कि गलती हुई है। इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। हालांकि मुखिया ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इधर सूत्रों के अनुसार स्थानीय विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन योजना में लूट मची हुई है। दियारा के अधिकांश विद्यालयों से शिक्षक फरार रहते हैं। इधर मुखिया डा. पार्वती कुमारी ने बताया कि इस मामले में प्रधानाध्यापक को सुधरने का मौका दिया गया है। बीइओ अरविद कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की जांच की जाएगी। ------------ विद्यालय में हुई चोरी संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर कुर्सी समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना प्राथमिक विद्यालय ढाढी मुस्लिम की है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्यकांत सिंह ने बेलदौर थाना में आवेदन दिया है। उनके मुताबिक अज्ञात चोरों ने विद्यालय के चार अलग-अलग कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे सात पीस प्लास्टिक की कुर्सी, दो डस्टबिन समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। बेलदौर के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार