होल्डिग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर नीलाम पत्र वाद दायर

संवाद सूत्र, गोगरी (खगड़िया): नगर परिषद गोगरी की ओर से होल्डिग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर राशि जमा नहीं करने के कारण नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। नगर परिषद के मनोरंजन द्विवेदी ने बताया कि नगर परिषद के कुल 10 लोगों पर नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है। इनमें लक्ष्मीनगर हाट के कमलेश्वरी साह , जमालपुर टावर चौक के मोती साह और मंजू देवी, जमालपुर वार्ड संख्या 13 के सरोज देवी, जमालपुर विषहरी स्थान के सुभाष सिंह, बघवा चौक स्थित विजय शंकर प्रसाद, बघवा चौक के सुरेंद्र साह, वार्ड संख्या 19 के राजेंद्र लहरी, इसी वार्ड के पार्वती देवी, विषहरी स्थान के वीरप्रताप सिंह शामिल हैं। इन लोगों पर एक लाख से ज्यादा होल्डिग टैक्स बकाया है। मनोरंजन द्विवेदी ने बताया कि सभी को सूचना एक फरवरी 2022 को ही दी गई थी। वहीं कई लोगों ने होल्डिग टैक्स मामले में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। जमालपुर बघवा चौक के विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे 2008 -09 से 2021-22 तक का होल्डिग टैक्स जमा करने को कहा गया है। जबकि इसमें काफी अनियमितता अपनाई गई है। 2008 से लेकर 2022 तक एक ही रेट का होल्डिग टैक्स लगाया गया है। जबकि 2006 से 2007 तक के रसीद के अनुसार सालाना कम कटता था। और अब 2008 से 2022 तक के रेट में काफी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसके लिए कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ----------- अनुपस्थित कर्मियों का काटा गया वेतन संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): आइटी भवन बेलदौर में प्रखंड कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सुनील कुमार ने की। बैठक से अनुपस्थित रहने वाले दो पंचायत सचिव विजय कुमार तांती एवं मुनेश्वर ठाकुर, पंचायत तकनीकी सहायक अब्दुल रजा, गौरव कुमार, कुणाल कुमार एवं राहुल कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया है। बीडीओ ने उपस्थित पंचायत सचिवों एवं अन्य कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पंचायत सचिव शंभु शरण सिंह, कामता प्रसाद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

दो सौ छात्रों के लिए बन रहा था मात्र दो किलो आलू की सब्जी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार