आन लाइन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित

संवाद सूत्र, मानसी (खगड़िया): नशा मुक्त भारत की ओर से जिला स्तरीय राधा देवी-बनारसी प्रसाद ओपन शतरंज आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत के मानसी स्थित प्रधान कार्यालय में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, डा. अर्णव आलोक, विशंभर प्रसाद यादव, हर्षवर्धन राज आदि मौजूद थे। प्रेम कुमार यशवंत ने उक्त प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खगड़िया में धीरे-धीरे शतरंज लोकप्रिय हो रहा है। इसे बढ़ावा देने की जरूरत है। नशा मुक्त भारत के प्रधान सचिव अंबुज कुमार पोद्दार ने कहा कि आने वाले समय में शतरंज के विकास को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य निर्णायक व प्रशिक्षक जेके जवाहर ने बताया कि आनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शुभम कुमार, द्वितीय प्रशांत कुमार सिंह, तृतीय केशव कुमार यशवंत, चतुर्थ शिवम कुमार रहे। बालिका वर्ग में आध्या आलोक व नंदिता आर्य ने भी परचम लहराया। सबसे कम उम्र के नन्हे खिलाड़ी आरव आदित्य गुप्ता को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित कुमार, आदित्य कुमार, माधव कुमार यशवंत, कुमारी रेनू आदि उपस्थित थे। सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ------------------ कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित जासं, खगड़िया : मानस इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक अमितेश कुमार की देख-रेख में खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही छोटे बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। कैरम बोर्ड टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

दो सौ छात्रों के लिए बन रहा था मात्र दो किलो आलू की सब्जी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार