राजद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न बिदुओ पर हुई चर्चा

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज): प्रखंड के महियारपुर स्थित राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा सचिव रमीज रजा सोनू के आवास पर राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी सोयब आलम ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न बिदुओ पर चर्चा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजद सभी को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है। यहां से दबे कुचले लोगों का आवाज बुलंद किया जाता है। इस अवसर पर युवा प्रदेश महासचिव नन्हा मुश्ताक, युवा प्रदेश सचिव रमीज रजा सोनू, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर फरहान अख्तर, साहब बाबू, साकीर आलम, सईद मो. अज्जम, मु. सुब्हानी, बेलाल अहमद, अकरम रजा, अरशद रजा साहिल रजा समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। ---------- सरकार के नीतियों का जताया विरोध संवाद सहयोगी, किशनगंज : देशव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने मंगलवार को बस स्टैंड के समीप केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें परिवहन मित्र कामगार संघ के अलावा अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन व बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रजेन्टेटीव यूनियन के सदस्य बस स्टैंड के पास एक जुट हुए।
पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा यह भी पढ़ें
बिहार राज्य परिवहन मित्र कारागार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने बताया कि सरकार बड़े पूंजीपतियों की नीतियों पर चल कर मजदूर वर्ग को परेशान करना चाहती है। प्रमुख मांगों में परिवहन विभाग व अन्य विभाग में कार्य करने वाले डाटा इंट्री आपरेटरों को गृह जिला के आसपास वाले जिले में पदस्थापना किया जाए, परिवहन मित्रों को आइ कार्ड मुहैया किया जाए, नये ट्रांसपोर्ट कानून 2019 के दमनकारी प्रावधानों को वापस लिया जाए, बिना राशन कार्ड के प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम खाद्यान की आपूर्ति हो आदि मांगे शामिल है। इस दौरान मुख्य रुप से संजय साह, नसीम, पवित्रो, अशोक बनर्जी, प्रकाश सरकार, संतोष, श्यामानंद गुप्ता, नजमुल होदा, प्रदीप प्रधान, मो. सोहेल अंसारी शामिल थे।

अन्य समाचार