आधा दर्जन से अधिक गांवों में शराब की खोज में उड़ा ड्रोन, 100 लीटर कच्चा माल विनष्ट

संस, जानकीनगर (पूर्णिया) : जानकीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए एंटी लिक्वर टास्क फोर्स की टीम ने आधा दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर ड्रोन उड़ाकर शराब की तलाशी ली। मद्य निषेध टीम के निरीक्षक सुमनकांत झा एवं एवं बनमनखी एएलटीएफ 2 के प्रभारी विद्यानंद पासवान के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को रामपुर तिलक पंचायत के दूरबीन टोला, संथाल टोला, रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड 03 स्थित कारगिल टोला, भित्ता टोला,रमजानी, शिलानाथ रूपौली के वार्ड 08 , रूपौली उत्तर पंचायत के जेबीसी नहर के समीप आदिवासी टोला, वेलतरी संथाल टोला, एवं अभयरामचकला पंचायत के विनोबाग्राम स्थित आदिवासी टोला में ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च आपरेशन चलाया गया। ड्रोन कैमरे की मदद से ली गई तस्वीर के सहारे पुलिस ने हर संभावित ठिकानों पर छापामारी की। विनोबाग्राम स्थित आदिवासी टोला के समीप बांसबाडी में करीब 12 गैलन में रखे लगभग 100 लीटर कच्चा माल विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान मद्य निषेध टीम एवं जानकीनगर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घरों में तलाशी भी ली गई। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। जानकारी देते हुए टीम के पुलिस निरीक्षक सुमनकांत झा एवं एएलटीएफ बनमनखी 2 के प्रभारी विद्यानंद पासवान ने बताया कि बुधवार को जानकीनगर पुलिस तथा एक्साइज विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से आधा दर्जन से अधिक संभावित गांवों ,टोले मुहल्लों में छापेमारी की गई।इदौरान अभयरामचकला पंचायत के विनोबाग्राम स्थित आदिवासी टोला के समीप करीब 100 लीटर कच्चा माल विनष्ट कर दिया गया। बताया गया कि ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों की सहायता से लोकेशन का पता चलते ही पुलिस छापामारी कर रही है। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तरीके से की जा रही कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार झा, अनि अभिषेक कुमार, सुनील पासवान सहित दर्जनों सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद रहे।


अन्य समाचार