रामनवमी शोभायात्रा को लेकर विहिप बजरंगदल की बैठक

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंगदल पूर्णिया द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी प्रखंडों एवं पंचायत व वार्ड में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जा रही है। विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला सह मंत्री मनिष कुमार भारती तथा नगर मंत्री विनित भदोरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दू नववर्ष, विक्रम संवत 2079 , चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार 2 अप्रैल को पूर्णिया में धूमधाम से नववर्ष का स्वागत पूजा पाठ, भजन कीर्तन, धार्मिक आयोजन के साथ किया जाएगा। सभी लोग एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देंगे, मिठाई बांटेंगे, तिलक लगाएंगे, घरों पर भगवा ध्वज लहराएंगे, मंदिरों में धार्मिक आयोजन होगा, प्रसाद वितरण किया जाएगा । विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता ने मंगलवार को हरदा के रौनक विवाह भवन में एक बड़ी बैठक विहिप जिला सह मंत्री मनीष कुमार भारती के अध्यक्षता में आयोजित कर शोभायात्रा को भव्य बनाए जाने के निमित्त निर्णय लिया। 5000 भगवा ध्वज हरदा एवं आसपास के बस्तियों में लगाया जाएगा। हजारों की संख्या में बजरंगी शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से सोनु गुप्ता, अशोक सहनी, चंदन पंडित, मुन्ना चौधरी, रवि रजन यादव, दीपक सहनी, पवन पंडित, विकास पंडित, संजय पोद्दार, मनोज पोद्दार, दिलिप पोद्दार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई। बजरंगदल के नगर मंत्री विनित भदोरिया, नगर संयोजक राणा गौतम सिंह राठौड़, नगर सह मंत्री राजेश भगत, नगर सहसंयोजक निलाभरंजन झा, अभिनव राज केशरी, नगर अखाड़ा प्रमुख गुड्डू पटेल, मठ मंदिर प्रमुख प्रवीण झा, नगर सेवा प्रमुख कपिल कुमार इस रामनवमी शोभायात्रा को भव्य, विशाल एवं एतिहासिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नववर्ष के अवसर पर रामबाग विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में विहिप बजरंगदल पूर्णिया द्वारा भव्य आरती, भजन कीर्तन, एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके लिए विनीत भदोरिया को कार्यक्रम प्रमुख बनाया गया है।

आधा दर्जन से अधिक गांवों में शराब की खोज में उड़ा ड्रोन, 100 लीटर कच्चा माल विनष्ट यह भी पढ़ें

अन्य समाचार