पिता-पुत्र हत्याकांड के तीन महिला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सड़क विवाद में नौ माह पूर्व चौंदि गांव में पित-पुत्र हत्याकांड मामले में टाउन थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम तीन महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के सिघिया पंचायत के चौंदी गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। मामले में सदर थाना की पुलिस ने तीन नामजद महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग लड़की है।

महिला आरोपितों को मंगलवार की देर शाम सिघिया पंचायत अंतर्गत चौंदी गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपी रवीना खातून व नाजरा खातून व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आपस में बहन हैं। गिरफ्तार महिला आरोपितों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच बाद न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया। घटना 2021 के तीन जून की सुबह घटी थी। जहां रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। छापेमारी में 75 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार संवाद सहयोगी, किशनगंज : शराब बंदी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम शहर के सिटी तेघरीया में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक घर में 75 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद खलील के रूप में हुई है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अन्य समाचार