गोल्ड लोन बैंक में असफल लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली

जासं, शेखपुरा:

बरबीघा के श्री कृष्ण चौक पर आशीर्वाद नामक गोल्ड लोन देने वाली संस्था में लूट का प्रयास सोमवार को असफल हो गया। यह लूट का प्रयास भले ही असफल हो गया परंतु इससे यहां के बैंक कर्मियों में दहशत की स्थिति है। यहां बैंक लूट की इस तरह के प्रयास का यह पहला मामला सामने आया है। बैंक कर्मियों में जहां दहशत है वहीं पुलिस के द्वारा सीसीटीवी लेकर औपचारिकता ही पूरी की गई है। पुलिस की मानें तो सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों के पहचान को लेकर पुलिस काम कर रही है । बता दें कि बैंक लूट के असफल प्रयास के बाद पहुंची पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई पहल नहीं की। सीसीटीवी फुटेज लिया और बैंक कर्मियों से पूछताछ कर अपनी औपचारिकता पूरी कर ली। --- चोर गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर बरबीघा में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार होती रही हैं। कई दर्जन बाइक चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। दूसरे मामले में पकड़े गए युवकों को बाइक गिरोह से जोड़कर हालांकि पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई है परंतु एक भी गिरोह का उद्भेदन नहीं कर सकी। ना ही स्थानीय स्तर पर चोरी किए गए बाइक की बरामदगी हुई है। उधर, बरबीघा नगर में एक दर्जन से अधिक बड़े घरों में चोरी के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं। - भाई की हत्या में भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं सदर प्रखंड के हथियावां ओपी अंतर्गत गवइ गांव में भाई के हाथों भाई की हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है। गांव में 35 वर्षीय खेलो सिंह की हत्या 3 दिन पूर्व जमीन सर्वे विवाद में कर दी गई थी। इस हत्याकांड में लोग तीन अन्य लोग जख्मी भी हुए थे। इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई परंतु किसी की भी गिरफ्तारी करने में पुलिस अभी तक असफल रही है।
कल से शहरी क्षेत्र में लगेगा बिजली का प्रीपेड स्मार्ट मीटर यह भी पढ़ें

अन्य समाचार