दो दिनों में पहुंचा दें पानी, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार : डीएम

संवाद सहयोगी, मुंगेर : डीएम नवीन कुमार सदर प्रखंड के जानकी नगर पंचायत का निरीक्षण करने सोमवार की सुबह जिले के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ पहुंचे। डीएम नवीन कुमार सरकार की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत में कराए गए हर घर नल का जल, पक्की गली योजना, मनरेगा, पंचम वित, आंगनबाड़ी केंद्र , विद्यालय तथा पंचायत सरकार भवन पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। पंचायत के लोगों से समस्याओं को जाना। पंचायत में बड़े पैमाने पर खामियां मिलीं। कई विभाग के अधिकारी को डीएम ने जमकर फटकार भी लगाए। डीएम के साथ चल रहे डीडीसी संजय कुमार, एडीएम विद्यानंद सिंह, सदर एसडीओ खुशबू गुप्ता, डीपीआरओ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन आंनद शंकर, सीडीपीओ सुस्मिता, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ, मनरेगा पीओ संजीव कुमार दास, सहित विभिन्न विभागों के जिला तथा प्रखंड स्तर के अधिकारियों को डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

किसानों को दी गई नई तकनीक से खेती की जानकारी यह भी पढ़ें
हर योजनाओं से रूबरू हुए जिलाधिकारी डीएम सबसे पहले तेलिया तालाब स्थित जानकी नगर पंचायत सरकार भवन पहुंचे। वार्ड संख्या तीन गए, उन्होंने ग्रामीणों से नल जल योजना के बारे में जानकारी ली। कुछ न पानी आने की बात कही, कुछ ने नहीं का जवाब दिया। यह सुनते ही डीएम ने पीएचईडी विभाग के अधिकारी को तलब किया और कारण जानने का प्रयास किया। डीएम को बताया कि ग्रामीणों की ओर से जमीन में पाइप बिछाने की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण पानी का कनेक्शन नही हो सका। डीएम ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण जमीन नहीं दे रहे थे तो क्या इसकी जानकारी अपने संबंधित बीडीओ और सीओ को दी थी। दो दिनों में ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नहीं कराया गया तो पीएचडी पदाधिकारी पर केस दर्ज करने का आदेश दिया जाएगा। डीएम मध्य विद्यालय जानकी नगर पहुंचे जहां उन बच्चों ने डीएम को खाता नहीं खुलने की शिकायत की। डीएम ने विद्यालय के प्राचार्य कमला कुमारी को जमकर डांटा और स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। डीएम ने सदर सीओ पूजा कुमारी को तलब किया और कारण जानने का प्रयास किया। डीएम ने सीओ की क्लास ली। निरीक्षण के क्रम में जिन-जिन योजनाओं में खामियां नजर आई उसकी रिपोर्ट तलब की गई।

अन्य समाचार