थक चुके हैं नीतीश, नहीं संभल रहा बिहार : तेजस्वी

- डबल इंजन की सरकार ने बिहार को कर दिया बर्बाद

- हर क्षेत्र में पिछड़ गया बिहार
- मुकेश साहनी को बताया रिचार्ज कूपन
- कसा तंज, नीतीश ने कहा था शराब पीने से एड्स भी होता है
जागरण टीम, जमुई, अलीगंज : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं। उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। हर सूचकांक में बिहार पिछड़ चुका है। हर दूसरा घर पलायन कर रहा है। बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन चुका है। चुनावी वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। 19 लाख लोगों को रोजगार देने की दिशा में भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वे विधान परिषद चुनाव में समर्थित उम्मीदवार के लिए वोट मांगने जमुई आए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने या फिर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाओं के सवाल को टालते हुए तेजस्वी ने सिर्फ इतना कहा कि हर आदमी की अपनी ख्वाहिशें होती है। अब किसकी क्या ख्वाहिश है उन्हें क्या मालूम। शराबबंदी कानून में संशोधन विधेयक पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वक्तव्य पर भी नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा। उन्होंने शराब पीने वाले को हिदुस्तानी नहीं होने की बात पर सीधा कोई जवाब दिए बगैर कहा कि कभी उन्होंने ही कहा था कि शराब पीने से एड्स भी होता है लेकिन मेडिकल साइंस तो ऐसा नहीं कहता है। मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव ने रिचार्ज कूपन करार दिया है। साथ ही वीआईपी जैसा जदयू की हश्र होने की आशंकाओं के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, यह वही जानें।

अन्य समाचार