चिकित्सकों के आनाकानी से महिला कैदियों के मेडिकल फिटनेस जांच में परेशानी

संवाद सहयोगी, किशनगंज : सदर अस्पताल में गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच करवाने में पुलिस को परेशानी हो रही है। बुधवार को टाउन थाने की पुलिस को चार महिला कैदियों को लेकर तकरीबन तीन घंटे तक मेडिकल फिटनेस के लिए इंतजार करती रही। केस के जांचकर्ता द्वारा बार-बार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. तमसिल अहमद अंसारी से जांच करने की बात कही, लेकिन चिकित्सक जांच करने से इन्कार करता रहा।

आन ड्यूटी चिकित्सक का कहना था महिला कैदियों की मेडिकल फिटनेस महिला चिकित्सक के द्वारा किया जाता है, हम नहीं कर सकते हैं। केस के आइओ ने इसकी जानकारी फोन पर अस्पताल उपाधीक्षक को दी। अस्पताल उपाधीक्षक डा. अनवर हुसैन मौके पर पहुंचकर आन ड्यूटी चिकित्सक डाक्टर तमसिल अहमद अंसारी को मेडिकल फिटनेस करने की बात कही, लेकिन आन ड्यूटी चिकित्सक ने अस्पताल उपाधीक्षक की बात सुनने से इन्कार कर दिया और महिला चिकित्सक से कराने की बात कही। पुलिस सूत्रों ने बताया, अस्पताल चिकित्सक डा. तमसिल अहमद अंसारी के ड्यूटी में जब भी थाने से आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए लाया जाता है तो तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे पुलिस को समय पर काम करने में परेशानी हो रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. अनवर हुसैन ने बताया कि पुरुष चिकित्सक महिला की फिटनेस मेडिकल जांच कर सकते हैं। इसके लिए चिकित्सक को अपने साथ किसी भी ग्रेड के महिला स्वास्थ्यकर्मी को उस समय अपने साथ मौजूद रखना अनिवार्य है। आन ड्यूटी चिकित्सक आखिर इस नियम का पालन कर सकता था, लेकिन क्यों नहीं किया इसको लेकर उक्त चिकित्सक को नोटिस भेज स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

अन्य समाचार