भिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का सिलसिला शुरू

जागरण संवाददाता, खगड़िया: खगड़िया आकांक्षी जिले में शामिल है। यहां शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम आलोक रंजन घोष खुद इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे अभियान को बल मिला है। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार कहते हैं- फिलहाल नीति आयोग से मिली राशि से जिले के दो विद्यालय मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी और बापू मध्य विद्यालय बलुआही को अपग्रेड करने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी के छात्र-छात्राओं को बिहार दिवस के मौके पर डीएम ने सम्मानित भी किया था। अब जबकि कोरोना काल बीत गया है, तो गुरुवार से मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी में फिर अभिभावक और शिक्षकों के बीच संवाद का सिलसिला शुरू किया गया है। इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने दी। मनोज कुमार ने कहा कि अब यहां अभिभावकों को बच्चों से जुड़े पठन-पाठन की शिकायत करने के लिए कार्यालय में 'मे आई कम इन सर' कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुरुवार को विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार ने अभिभावकों के साथ बैठक कर बेहतर पठन- पाठन पर विचार-विमर्श किया। मनोज कुमार ने अभिभावकों से कहा कि सिर्फ स्कूल भेज देने से उनका काम खत्म नहीं हो जाता। बच्चों की बेहतरी को ले अभिभावकों का साथ चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए सिरे से शुरुआत हो रही है। अब फिर प्रत्येक महीने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बैठक होगी। इस बैठक में छात्रों के पठन-पाठन का मूल्यांकन किया जाएगा।

भिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का सिलसिला शुरू यह भी पढ़ें
बैठक में एक दर्जन के करीब महिला अभिभावक मौजूद थीं। इस मौके पर यह बात सामने आई कि जब तक शिक्षक और अभिभावक के बीच सामंजस्य नहीं बैठेगा, तब तक बच्चे शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से दूर रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप बच्चों की पढ़ाई लिखाई से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों को लेकर विद्यालय आएं। समस्याओं का समाधान किया जाएगा और बेहतर से बेहतर शिक्षा बच्चों को दी जाएगी।

अन्य समाचार