जमालपुर से मालदा शिफ्ट होगा एएससी कार्यालय, विरोध शुरू

संवाद सूत्र,जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर से आरपीएफ का सहायक आयुक्त कार्यालय को शिफ्ट करने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है। कार्यालय को मालदा ले जाने की तैयारी है। बकायदा इस संदर्भ में पत्र भी जारी कर दिया गया है। सहायक आयुक्त कार्यालय हटने के बाद यह पद भी जमालपुर से समाप्त हो जाएगा। कार्यालय शिफ्ट करने के आदेश के बाद अब विरोध भी होना शुरू हो गया है। गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय एकता मंच की बैठक दरियापुर में हुई। अध्यक्षता सर्वदलीय एकता मंच के संयोजक मंटू कुमार यादव ने किया। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय (एएससी कार्यालय) को जमालपुर से मालदा स्थानांतरण किए का सभी ने पुरजोर विरोधर किया। संयोजक ने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने कहा कि मालदा रेलमंडल बनने से पहले जमालपुर सब डिवीजन हावड़ा मंडल के अंतर्गत था, उस वक्त जमालपुर सब डिवीजन हावड़ा के अधीन आता था उस समय से सहायक सुरक्षा आयुक्त कार्यालय का क्षेत्र पाकुड़ स्टेशन तक था। 1984 में मालदा डिवीजन बनाने के बाद जमालपुर सबडिवीजन हावड़ा का क्षेत्र साहिबगंज तक सीमित कर दिया गया। 2006 में इस कार्यालय का सीमा भागलपुर तक सीमित कर दिया गया। एक सोची समझी साजिश के तहत एएससी जमालपुर आफिस के कर्मचारियों की संख्या को कम कर मालदा भेज दिया गया। अब कार्यालय हटाने की बात से हर कोई विरोध कर रहा है। ------------------------------- सीआइबी शाखा कार्यालय भी साजिश के तहत हटाया पूर्व में सीआइबी आरपीएफ की शाखा जमालपुर में था इसे भी एक साजिश के तहत हटाकर मालदा शिफ्ट कर दिया गया। जमालपुर सब-डिवीजन की स्थापना 1955 में किया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से इस दिशा में अलग से बजट की व्यवस्था की गई थी। मंच के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी सूरत में यहां से सहायक आयुक्त कार्यालय को नहीं जाने दिया जाएगा, इसके लिए रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रमोद पासवान, अनिल यादव, विपिन सिंह, गोपाल कृष्ण कुमार,प्रह्लाद घोष सहित अन्य अनुपस्थित थे।


अन्य समाचार