विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। महादेवपुर पंचायत अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय बुढि़या के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक, विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत बुके एवं चादर देकर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका सुनीता कुमारी को माला व उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर डीईओ रजक ने कहा कि सरकारी सेवा में यह क्षण बड़ा ही दुखदायी होता है। खास कर शिक्षण कार्य का एक विशेष योगदान होता है, जिसमें हम कुम्हार की तरह बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं। उनसे हमारा जुड़ाव हो जाता है। हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। मौके पर उपस्थित वक्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भावुक अंदाज में अपनी-अपनी बात रखी। वहीं सहयोगी शिक्षकों ने साथ बिताए क्षणों भावुक अंदाज में याद किया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया रक्षा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि लड्डू साह, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, मुन्ना प्रखंड, पंकज कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र के बीआरपी दीप नारायण गुप्ता, सीआरसी हर्ष व‌र्द्धन राय, चंदन कुमार साह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के मंडल सदस्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पूर्णिया के प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन, प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर मंत्री नवीन कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका एवं ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य समाचार