मेहनत व लगन से पूरी हुई आकांक्षा, बेहतर रिजल्ट से खुशी

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बिहार माध्यमिक बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की मेहनत वह लगन से उनकी आकांक्षा पूरी हुई है।

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के भिन्न भिन्न उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त कर माता-पिता और शिक्षकों के भरोसे का मान बढ़ाया है। ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट की छात्रा ऋतु कुमारी 457, प्रशांत कुमार 456, शाहनबाज 445, संजय कुमार 443, आदित्य कुमार 424, बबली कुमारी 420, सृष्टि 413, श्रेयांस 432, प्राची 404, अंकित 407, मोनी 390, पूजा 379, प्राची देव 404, निजू कुमारी 430, सरस्वती 357, अनिषा आनंद 404, विवेक कुमार 430, सोनी कुमारी 415, अजित कुमार 406, रोमन कुमार 408, अभिलाषा कुमारी 400, चांदपुर भंगहा पंचायत से अभिषेक कुमार 318, रोशन कुमारी 332, बनमनखी के सौरभ कुमार 461, छविश्री 453, अभयरामचकला पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीनगर हाट के मानस कुमार 453, मनीष कुमार 441,राजहंस मरांडी 439, देवकृष्ण कुमार 438, प्रिस कुमार 406, अंकुश कुमार 404, मेंघा सिंह 380, मुस्लिम टोला विनोबाग्राम की मैहर प्रवीण 384 तथा जीनत प्रवीण ने 373 अंक प्राप्त किए हैं।

वहीं, काझी ग्राम की ब्यूटी कुमारी 437, नीतीश कुमार 418,काजल कुमारी 315, छोटू कुमार 300, शंकर कुमार 294,सहित कई अन्य क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं ने भी अपने परिश्रम वह लगन से सफलता का परचम लहराया है। इन छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के उत्साह एवं मार्गदर्शन के साथ साथ माता-पिता के मोटिवेशन को दिया है।
बेहतर अंकों से उत्तीर्ण हुए उच्च विद्यालय बोडारही, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदपुर भंगहा,एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक के छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर लक्ष्य को हासिल करना हो तो कड़ी मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी होगी। रामपुर तिलक के राजा कुमार, जानकीनगर हाट के अजय कुमार सिंह, समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, चोपड़ा बाजार के प्रो. प्रेम कुमार जायसवाल, टीएच स्कूल खूंट के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव, उच्च विद्यालय बोडारही के शिक्षक सुनील कुमार, उच्च विद्यालय चकमका के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार दास कहते हैं कि छात्रों की मेहनत रंग ला रही है। हमलोग सफलता पर गौरव का अनुभव कर रहे हैं। दसवीं की बोर्ड परीक्षा हेतु छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत की और मुकाम को हासिल किया। इसी का परिणाम है की इलाके के बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित कर गांव समाज तथा शिक्षक समुदाय के भरोसे का मान बढ़ाया है। हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अन्य समाचार