सीएसपी गोलीकांड मामले में 10 दिन बाद भी अपराधियों का पुलिस को नहीं मिला सुराग

संवाद सहयोगी, किशनगंज : शहर के धरमगंज में 22 मार्च को हुई सीएसपी में लूट के प्रयास के दौरान गोलीकांड मामले के उजागर को लेकर पुलिस की जांच अभी तक जारी है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों के करीब तक जांच पहुंच चुकी है। हालांकि घटना के 10 दिन बीत चूके हैं, लेकिन घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाया है। मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। जांच के क्रम में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है।

पुलिस की जांच पड़ताल वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है। जिसमें पुलिस को कुछ ऐसे सुराग भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच की दिशा में आगे बढ़ने की बात कह रही है। पुलिस की मानें तो घटना के पर्दाफाश के करीब पहुंच चुकी है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। इस मामले में सदर पुलिस ने बंगाल पुलिस से भी संपर्क कर अपराधियों का पता लगाने के प्रयास की है। बताते चलें कि 22 मार्च को धरमगंज स्थित एक सीएसपी में बाइक सवार बदमाश लूट के इरादे से सीएसपी पहुंचे थे। जहां बदमाशों ने सीएसपी संचालक व एक अन्य महिला को गोली मारकर घायल कर दिया था। वहीं बीच बचाव के दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया था। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ के जमा होने के कारण बदमाशों ने अपना पल्सर बाइक छोड़ दिया था। बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया गया था। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चूके थे। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई थी।

अन्य समाचार