मार्शल से बाहर निकाले जाने के खिलाफ जाप पार्टी ने किया प्रदर्शन

संस, बैसा (पूर्णिया)। पिछले दिनों विधानसभा में कानून व्यवस्था,नदी कटाव सहित अन्य मुद्दों को लेकर एआइएमआइएम पार्टी विधायकों के प्रदर्शन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से मार्शल आउट कर दिया था। विधायकों को मार्शल आउट को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर हमलावर है। वहीं इसी बीच जन अधिकार पार्टी के छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. असरार आलम के नेतृत्व में काफी संख्या में जाप छात्र कार्यकर्ताओं ने एस. एच 99 रौटा बाजार होकर गुजरने वाली मुख्य पक्की सड़क को जाम कर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान जाप पार्टी के छात्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो. असरार आलम ने कहा कि जब बिगड़ते कानून व्यवस्था, नदी कटाव सहित अन्य मुद्दों को लेकर जब विपक्ष सदन में अपनी आवाज उठाता है तो सत्ता पक्ष के नेता यही कुछ काम करते हैं। वह जनता के सवालों को सदन में लेना नहीं चाहते हैं जो की यह अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब पक्ष के नेता सदन में सवाल उठा रहे हैं तो अध्यक्ष को उनके सवालों को सुनना चाहिए लेकिन सरकार की तरफ से उनके सवालों को नहीं सुना जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब अमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अख्तरुल ईमान ने सीमांचल के कई मुद्दों को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाया तो उन्हें मार्शल आउट कर दिया । जो कि यह मार्शल आउट उनको नहीं बल्कि पूरे सीमांचल के लोगों को मार्शल आउट किया गया है। क्योंकि उन्होंने पूरे सीमांचल की बातों को विधानसभा में रखा था।उन्होंने कहा कि भले ही हमारी एवं उनकी पार्टी की विचारधारा अलग-अलग हो ।परंतु जो सीमांचल की मुद्दों को विधानसभा एवं लोकसभा में उठाएगा हमारी पार्टी हमेशा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी।
कृषि फीडर में आठ घंटे बिजली आपूर्ति से किसान परेशान यह भी पढ़ें

अन्य समाचार