चिकित्सक के बंद घर में चोरी, 24 घंटे में पर्दाफाश, चोर और दुकानदार गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, मुंगेर : कासिम बाजार के काली स्थान स्थित चोरों ने डा. ज्योति प्रसाद के बंद घर को निशाना बनाया। दीवार फांदकर घुसे चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर तीन लाख से ज्यादा के स्वर्ण आभूषण और 80 हजार नकद उड़ा लिया। सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन अज्ञात आरोपितों की पहचान करते हुए तीन चोर सहित दो ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार किया। एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि हसनगंज के नितेश कुमार उर्फ लादेन, कंकड़घाट के विपिन कुमार , हसनगंज के सुमन कुमार उर्फ मंटु शर्मा उर्फ हड्डी को घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने विपिन कुमार की निशानदेही पर चोरी गए जेवरात को खरीदने वाले लल्लु पोखर के स्वर्ण दुकानदार रौशन कुमार उर्फ सोनू को चुआबाग स्थित ज्वेलरी दुकान से गिरफ्तार किया गया। ------------------------------------ स्वर्ण दुकानदार को बेची गई थी जेवरात रौशन कुमार ने बताया सोने का जेवरात गलाकर गांधी चौक के स्वर्ण दुकानदार गोपाल प्रसाद साह को बेच दिया है। पुलिस ने इस मामले में गोपाल को ज्वेलरी की दुकान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर विपिन कुमार ने बताया कि बेचे गए जेवरात से करीब 2. 44 लाख मिले थे। तीनों हिस्सेदारो में एक-एक लाख रुपये और मंटू शर्मा उर्फ हड्डी को बीस हजार दिया गया। --------------------------------------- सोने को गलाकर ली मोटी रकम विपिन कुमार ने कहा हिस्से में मिली रकम में से 25 हजार रुपये पुराने कर्जदार को दे दिया। 38 हजार रुपये घर से बरामद किया गया। स्वर्ण दुकानदार रौशन ने कहा कि चोरी के 86 ग्राम सोना को पिघला कर शुद्ध 58 ग्राम सोना निकला। आठ ग्राम सोना रौशन ने अपने पास रखा तथा 50 ग्राम शुद्ध सोना को 2. 44 लाख रुपये में सोनार गोपाल प्रसाद को बेच दिया। 450 ग्राम चांदी के जेवर को गलाकर सोनार रौशन ने अपने पास रख लिया। इस मामले में गिरफ्तार लादेन ने कहा हिस्से में मिले 1.80 लाख रुपये जुआ में हार गया। बाकी खाने पीने मे खर्च कर हो गया। इस मामले में एक आरोपित फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इसी माह एके-47 मामले में जांच करने आएगी एनआइए की टीम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार