टाउन स्कूल के दो छात्रों का टाप-टेन में आना गौरव की बात : विद्यासागर



जागरण संवाददाता, मुंगेर : टाउन स्कूल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मु. हारिस एराज ने सातवां व निशांत राज ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को टाउन स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक व इंटर में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता टाउन स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार ने किया, मंच संचालन कौशल किशोर पाठक कर रहे थे। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक विद्यासागर सिंह, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी धनंजय पासवान, राजकीय सम्मान से सम्मानित टाउन स्कूल के पूर्व प्राचार्य अरविद कुमार चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर मैट्रिक में बिहार में टाप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले मु. हारिस एराज और निशांत राज को सम्मानित किया। साथ ही इंटर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले टाउन स्कूल के छात्र विशाल कुमार यादव व रितिक रौशन को भी सम्मानित किया। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा कि मुंगेर जिला के लिए यह अभूतपूर्व गौरव की बात है कि टाउन स्कूल के दो छात्र बिहार के टाप-टेन में स्थान प्राप्त किया है। यह विद्यालय परिवार और जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं की बेहतर भविष्य की कमाना करते हुए कहा कि छात्र अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करें। जबतक आपका लक्ष्य पर्ण नही हो जाता, इसके लिए संकल्पित भाव से मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कम अंग लाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है, इसलिए संकल्प के साथ पढाई करें, आप भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन जरूर करेंगे। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी धनंजय पासवान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संगीता कुमारी, सरोज कुमारी, नंद किशोर कुमार, नरेद्र कुमार, गिरिजा नंदन, नीतु कुमारी विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य समाचार