डूबने से बालक की मौत



जा सं शेखपुरा शुक्रवार को कोरमा थाने के बटौरा गांव में छोटे गड्डे में डूबने से ढाई साल के बालक आदेश कुमार की मौत हो गई। आदेश कुमार लखीसराय जिले के भानपुर गांव निवासी ललित प्रसाद का पुत्र था तथा अपनी मां के साथ ननिहाल बटौरा आया हुआ था। बालक की मौत जिस गड्डे में हुई उसमें मुश्किल से एक फुट पानी था। मृतक के नाना रामनाथ ने बताया घर का बाहर चापाकल है और चापाकल के पानी को जमा करने के लिए बगल में एक छोटा गड्डा है। उस गड्डे में मुश्किल से एक फुट पानी था। यह बालक खेलने के दौरान इसी गड्डे में गिर गया। जब तक लोगों की नजर जाती तब तक बालक की मौत हो चुकी है। बाद में लोगों ने बालक को सदर अस्पताल भी लाया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दुधिया रोशनी में होगा प्रिमियर लीग जा सं शेखपुरा बरबीघा के एसकेआर कालेज मैदान पर दुधिया रोशनी में श्रीकृष्ण सिंह प्रिमियर लीग क्रिकेट मैच होगा। इसका शुभारंभ कल रविवार को डॉ सहजानंद करेंगे। शुक्रवार को आयोजन समिति के कुणाल किशोर ने बताया 20-20 ओवर का यह मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा। आयोजन को लेकर बरबीघा में बड़ी तैयारी की गई है। प्रिमियर लीग में एक दर्जन से आधी टीमें हिस्सा ले रहे हैं।
पति से मिलने निकली विवाहिता रास्ते से गुम यह भी पढ़ें
मतदानकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण जा सं शेखपुरा सोमवार को होने वाले स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी निशांत तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान केंद्र पर तैनात होने वाले अन्य मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गई। यह चुनाव कागज के मतपत्र से होगा। इसमें मतदाता पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे वरीयता क्रम का वोट देंगे। जिला में 754 मतदाता हैं। इनके लिए सभी प्रखंडों में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें जिला परिषद सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य तथा ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य मतदान करेंगे। शेखपुरा और बरबीघा नगर नगर परिषद को समय से पहले भंग कर देने की वजह से इनके वार्ड पार्षद इस बार मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वोटों की गिनती मुंगेर में होगी।

अन्य समाचार