गेहूं खरीदारी को ले शुरू हुई तैयारी, पैक्स व व्यापार मंडल को तैयार रहने का निर्देश

जागरण संवाददाता, सुपौल: गेहूं अधिप्राप्ति हेतु रबी विपणन मौसम 2022-23 की तैयारी शुरू कर दी गई है। गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर सभी योग्य पैक्स समितियों तथा व्यापार मण्डल को तैयार रहने को कहा गया है।

जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविन्द कुमार पासवान ने बताया कि रबी विपणन मौसम 2022-23 में गेंहू अधिप्राप्ति को लेकर जिला के सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रारंभिक स्तर पर गेहूं अधिप्राप्ति की तैयारी शुरू कर दें। सभी पैक्स व समितियों को भी इस संबंध में तैयार रहने व आवश्यक तैयारी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया है। इस बार गेंहू अधिप्राप्ति हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। अधिप्राप्ति का कार्य जिन समितियों को करना है वे सभी अपने प्रबंधकारिणी की बैठक करते हुए समिति का प्रस्ताव आवेदन के साथ सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से अनुशंसा करते हुए कार्यालय को या संबंधित प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। डीसीओ ने बताया कि किसानों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक उपलब्ध कराना ही मुख्य उद्देश्य है। गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से ही किया जाना होता है ताकि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिल सके। डीसीओ ने कहा कि रबी विपणन मौसम 2022-23 में वैसे पैक्स एवं व्यापार मंडल जिनके द्वारा विगत अधिप्राप्ति कार्यो में अनियमितता बरती गयी है उन्हें गेंहू अधिप्राप्ति के लिये चयन नहीं किया जायेगा।

गत वर्ष जिला अंतर्गत कुल 2800 किसानों से 10775.919एमटी गेहूं अधिप्राप्ति की गई थी।

अन्य समाचार