एक वर्ष से नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

फोटो- 02 जमुई- 2

- बरनार नदी एवं कुआं का पानी पीकर प्यास बुझा रहे ग्रामीण
- पीएचईडी विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान
- ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): कोल्हुआ पंचायत का भोलानगर महादलित टोला विभागीय पदाधिकारियों के लापरवाह रवैये के कारण पिछले एक वर्ष से नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं। भोलानगर महादलित टोला के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल जल योजना के तहत बनाया गया पानी टंकी एक वर्ष से बंद है। नतीजतन इस भीषण गर्मी में महादलित टोला वासी अपनी प्यास बुझाने के लिए बरनार नदी का दूषित पानी का सेवन कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण मनोज मांझी, जीतू मांझी, गिरीश मांझी, चुटर मांझी, मख्खन मांझी, बुद्धू मांझी, सबिया देवी ने बताया कि बीते एक वर्ष से जलमीनार बंद पड़ा है। कई बार ग्रामीणों टंकी को दुरुस्त करा शुद्ध पेयजल चालू कराने की गुहार पीएचईडी विभाग के बाबुओं से की, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इस कारण नदी एवं कुआं का पानी पीने को विवश हैं। लगातार दूषित जल का सेवन करने से टोले के कई बच्चे जलजनित बीमारी की चपेट में आकर बीमार हो चुके हैं। अगर अविलंब पानी टंकी को चालू नहीं कराया गया तो प्रखंड मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे। वार्ड सदस्य अमोलवा देवी ने कहा कि पीएचईडी के जेई रंजीत कुमार से बंद पड़े पानी टंकी को चालू कराने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। जेई रंजीत कुमार ने बताया कि बंद पड़े पानी टंकी को अविलंब दुरुस्त करा लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी।

अन्य समाचार