चैती नवरात्र आरंभ: चप्पे-चप्पे में बह रही है भक्ति की गंगा

जागरण संवाददाता, खगड़िया: कलश स्थापना के साथ शनिवार से चैती नवरात्र आरंभ हो गया है। चप्पे-चप्पे में भक्ति की गंगा बह रही है। शनिवार को लोगों ने श्रद्धा व भक्ति के साथ नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापन के संग मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा- अर्चना की। अल सुबह से ही पूजन को लेकर हर तरफ भक्ति की गंगा बहती रही। दुर्गा पाठ के साथ मंत्र, घंटी व शंख की आवाज गुंजती रही। चैती दुर्गा मंदिरों के अलावा अन्य दुर्गा मंदिरों में भी पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कोरोना को लेकर बीते दो वर्षों से मंदिर के दरवाजे प्राय: आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे थे। कोरोना के कमजोर पड़ने के बाद इस वर्ष वासंतिक नवरात्र को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। शहर के राजेंद्र चौंक स्थित वसंती चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। वहीं पूर्वी केबिन ढाला रोड स्थित शेरावाली मंदिर, राजेंद्र सरोवर स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर, अघोरी स्थान स्थित दुर्गा मंदिर में पूजन को लेकर पहले दिन भीड़ दिखी। यहां पूजन को लेकर पूजा समितियों की ओर से विशेष तैयारी की गई है। पंडाल निर्माण के साथ प्रतिमा स्थापन को लेकर तैयारी की जा रही है। भव्य कलश यात्रा निकाली गई रानी सकरपुरा पंचायत में चैती नवरात्र पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह कलश यात्रा प्रात: काल में ही निकाली गई। श्रद्धालुओं ने समस्त पंचायत का भ्रमण किया। कलश यात्रा में समाजसेवी अशर्फी मेहता, महादेव पाठक, अमन पाठक, मुरारी रस्तोगी, मिट्ठू कुमार, अंशु पाठक, श्रवण जोशी, सोनू पाठक, अभिषेक कुमार, पंकज सहनी, आलोक कुमार, दीपक रस्तोगी, विनोद महतो, अनन्याश्री, संध्या कुमारी, प्रेमलता कुमारी, मुस्कान कुमारी, शालू रस्तोगी, रिमझिम, प्रियांशी रस्तोगी आदि ने भाग लिया।


अन्य समाचार