डीपीओ ने किया कुर्साकांटा कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण

संसू, कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का डीपीओ समग्र शिक्षा द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया। शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर यह निरीक्षण किया गया । डीपीओ द्वारा कस्तूरबा विद्यालय का छात्रावास, कार्यालय, शौचालय समेत पठन पाठन, नामांकित छात्रों की संख्या समेत अन्य विषयों का बारीकी से निरीक्षण किया गया । यह जानकारी देते डीपीओ समग्र शिक्षा प्रवीन कुमार ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि छात्राओं से मिली जानकारी अनुसार मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में बच्चे पढ़ते हैं। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पढ़ाई लिखाई नहीं की जाती है । वहीं डीपीओ कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन राज किरण को कार्यालय में व्याप्त गंदगी समेत मेनू का पालन नहीं करने को लेकर भी जमकर फटकार लगाई । उन्होंने बताया कि वार्डन समेत एकाउंटेंट द्वारा विभागीय पंजी का संधारण प्राप्त निर्देश के आधार पर नहीं करने, मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने को लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि कस्तूरबा में पूर्व से तीन शिक्षक नियोजन में बहाली हो जाने के कारण अन्यत्र योगदान कर लेने से विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। डीपीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के प्रधान अध्यापक सह कस्तूरबा विद्यालय के संचालक मो शम्स तबरेज को विद्यालय के शिक्षक का समायोजन कस्तूरबा में करने की बात कही गई है । उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में काफी अनियमितता देखी गई है जिसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को देकर कस्तूरबा विद्यालय की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा । वहीं निरीक्षण के दौरान संचालक व वार्डन के बीच आपसी समझ या फिर विद्यालय संचालन को लेकर एकमत नहीं दिखा । बता दें कि शुक्रवार को बीडीओ रेखा कुमारी द्वारा भी कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया गया था जिसमें काफी अनियमितता भी उजागर हुई थी । मौके पर संचालक मो शम्स तबरेज, वार्डन राजकीरण, एकाउंटेंट देव कृष्ण झा, आदेशपाल कृष्णदेव सिंह आदि मौजूद थे ।


अन्य समाचार