तिलावे नदी में डूबने से हुई मौत

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के 26 वर्षीय नंदकिशोर राम उर्फ तिलारी राम की मौत तिलावे नदी में डूबने से हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को नंदकिशोर राम के शव को नदी से निकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शव की हालत ठीक नहीं देख भागलपुर मेडिकल कालेज भेज दिया। मृतक के भाई चंद्र किशोर राम ने बताया कि नंदकिशोर राम मधेपरा पुराना बस स्टैंड पर मोची का काम कर अपने परिवार को चलाता था। हर दिन वह घर से तिलावे नदी पार कर मधेपुरा अपने काम पर आता था और शाम को लौटकर घर आता था। 25 मार्च को रात में लौटकर नहीं पहुंचा तो हमलोग उनकी खोज करने लगे। तीन चार दिनों तक पूरे परिवार के सदस्य सभी सगे संबंधी के यहां उनका खोज किया। परंतु उनका कोई पता नहीं चला। उसके बाद सदर थाना में उनके अपहरण होने का आवेदन दिया। मृतक के भाई चंद्र किशोर राम के आवेदन पर सदर थाना में केस दर्ज कर पुलिस नंदकिशोर राम की खोज में जुट गई। रविवार को सुबह नौ बजे के करीब नदी में शव तैरता देख ग्रामीणों ने उसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाल पहचान करवाया तो नंदकिशोर राम के रूप में शव की पहचान हुई। मृतक के भाई ने कहा कि भाई की हत्या नहीं हुई है। उसकी मौत नदी में डूबने से ही हुई है। क्योंकि वे हर रोज अपने घर से काम पर मधेपुरा नदी पार कर ही जाता आता था। लौटने के दौरान 25 मार्च को ही वे नदी में डूब गए थे। अंचलाधिकारी योगेंद्र दास और सदर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक का शव अधिक दिनों तक पानी में रहने से शव की स्थिति खराब हो गई है।


अन्य समाचार