बिना लाइसेंस के संचालित हो रही खाद बीज दुकानें

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पोठिया प्रखंड क्षेत्र में कृषि विभाग की लापरवाही के कारण बीज की दुकानें बिना लाइसेंस के खुल रही हैं। किसानों के दिनदहाड़े जेब काटा जा रहा है। अफसरों के कार्रवाई न करने से दुकानदारों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं। दुकानदार बीज, खाद, रासायनिक व कीटनाशक दवाईयों को अधिक दाम में बेच रहे हैं।

गैर लाइसेंसी खाद बीज की दुकानों में नकली खाद का भी कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है लेकिन इसपर नकेल कसने वाला कोई नहीं है। नकली खाद के कारण किसान त्रस्त हो रहे हैं, वहीं कारोबारी माला माल होते जा रहे हैं। बताते चले कि डीलर के माध्यम से बीज दुकानों पर बीज, रासायनिक खाद व कीटनाशक दवाओं की आपूर्ति की जाती है। इसके बाद बीज दुकानदार किसानों को माल बेचते हैं। डीलर व दुकानदारों को इसकी बिक्री करने के लिए कृषि विभाग लाइसेंस जारी करता है। वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में कई दुकानें अवैध रूप से बीज, रासायनिक खाद, कीटनाशक व कृषि संबंधी उपकरण की खुलेआम बिक्री कर रही हैं। इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। अशिक्षा व जागरूकता के अभाव में दुकानदार इनसे मनमर्जी रकम वसूल रहे हैं। इसकी जानकारी अफसरों को भी है लेकिन सब अनजान बने हुए हैं। नतीजन मासूम किसान का हाल दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार ने प्रखंड में कितने लोगो को लाइसेंस प्राप्त है तो वे कुछ भी बताने से मना कर करते हुए बाद में जानकारी देने की बात कही।

अन्य समाचार