हल्की बारिश ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : बीती रात को अचानक बारिश होने से पोठिया प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण सड़कें कीचड़ में तब्दील हो चुकी हैैं। इसको लेकर ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंजाबाड़ी हरिजन व आदिवासी टोला से डांगी बस्ती बस स्टैंड को जोड़ने वाली कच्ची हल्की बारिश में ही किचड़ में तब्दील हो गई है।

इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि हल्की-फुल्की बारिश में सड़क का यह हाल है तो बरसात के मौसम में सड़क का क्या हाल होगा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती है जिससे सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित अर्राबाड़ी कब्रिस्तान से बेलबाड़ी कालाबंदर सिघिमाड़ी को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क पूरी तरह किचड़ में तब्दील हो गई है। आधा दर्जन गांव के हजारों की आबादी को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सिघिमाड़ी गांव निवासी सह वार्ड सदस्य मु. नजरूल हक, अब्दुल रज्जाक, इल्यास, मोजीबुर्रहमान, मुजफ्फर हुसैन आदि ग्रामीणों ने बताया उक्त सड़क की पक्कीकरण के लिए स्थानीय विधायक व सांसद से कई दफा गुहार लगाई गई है। इस दिशा में आज तक कोई सकारात्मक पहल करते नहीं देखा जा रहा है। जबकि यह सड़क परलाबाड़ी तथा रायपुर पंचायत के लगभग एक दर्जन गांव के हजारों की आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ती है। बदहाल सड़क के कारण आज गांव में हमारे बेटियों की शादी नहीं हो रही है। यदि बरसात के दिनों में गांव में किसी व्यक्ति का गंभीर बीमारी या महिला की प्रसव के दौरान अस्पताल ले जाना हो तो गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचता है। नतीजतन बैलगाड़ी या कंधे पर लेकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। यही नहीं कीचड़ युक्त सड़क के कारण खेती से उपज फसलों को मुख्य बाजार तक नहीं लेता पा रहे हैं। मजबूरन फरिया व्यापारी के पास औने-पौने दाम पर बेचना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी सहित स्थानीय विधायक व सांसद का ध्यानाकृष्ट कराते हुए जल्द सड़क पक्कीकरण कराने की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

अन्य समाचार