12 घंटे में 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला हुआ पर्दाफाश, दबोचा गया रंगदार



संवाद सहयोगी, मुंगेर : पूरबसराय के शिक्षक से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने मामले का पर्दाफाश पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर कर दिया। एसपी की गठित टीम ने महज रंगदार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, पूरबसराय के रहने वाले शिक्षक रविश कुमार उर्फ पप्पू मध्य विद्यालय बिहमा, तारापुर में पदस्थापित हैं। दो अप्रैल की रात एक बदमाश ने मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी की रकम डीएवी स्कूल के पास पहुंचाने की बात कही। घटना से आहत शिक्षक ने इसकी सूचना रात में ही पूरबसराय ओपी प्रभारी को दी। पूरबसराय ओपी प्रभारी ने रंगदारी का मुकदमा दर्ज करते हुए इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी। मोबाइल से रंगदारी की मांग किए जाने की सूचना पर एसपी ने डीएसपी नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की। रविवार की सुबह एसपी की गठित टीम के टेक्निकल सेल के सदस्यों ने रंगदारी की मांग करने वाले बदमाश का काल ट्रेस किया। काल ट्रेसिग के बाद पूरबसराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत हाजीसुजन मिन्नतनगर से बदमाश मु.शहबाज को गिरफ्तार कर किया। पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि महज 12 घंटे में रंगदारी की मांग करने वाले बदमाश की गिरफ्तारी करने वाले टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। ---------------------- डर गए थे शिक्षक के स्वजन

शिक्षक रबिश कुमर उर्फ पप्पू पिता स्व.रघुनंदन प्रसाद कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय ओपी अंतर्गत पूरबसराय में परिवार के साथ रहते हैं। मध्य विद्यालय बिहमा तारापुर में पदस्थापित हैं। रंगदारी की धमकी के बाद परिवार वाले काफी दहशत में थे। रंगदारी की मांग किए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने पर पूरबसराय ओपी प्रभारी ने आवेदन के आधार पर रात में ही पूरबसराय थाना मुकदमा दर्ज किया गया।

अन्य समाचार