भाइचारे के साथ मनाएं नवरात्र, रामनवमी और रमजान, हुड़दंगियों की खैर नहीं

संवाद सहयोगी, मुंगेर : कोतवाली थाना परिसर में रविवार को चैत नवरात्र, रामनवमी व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि चैत्र नववर्ष रामनवमी के साथ ही रमजान माह भी शुरू हो गया है। आपसी प्रेम व सछ्वाव के साथ पर्व को मनाएं। डीजे पर रोक रहेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस पर पुलिस की नजर रहेगी। हुड़दंगियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। हर चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान रहेंगे। उन्होंने भाइचारे और सौहार्द के साथ पर्व बनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाते हुए पर्व-त्योहार का आनंद लें। दरअसल, कोरोना के चलते दो वर्षों से सभी पर्व त्योहार सभी धर्मों के लोगों को घर में रह कर ही मनाने की विवशता थी, लेकिन इस बार रामनवमी, चैत्र नवरात्र व रमजान का त्योहार लोग घर से निकल कर मना पाएंगे। थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी,ग्रामीण,समाजसेवी से सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह से बचें तथा शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मनाए अगर कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दें। शांति समिति के सदस्यों ने पूरी तरह सहयोग करने आश्वासन दिया।

12 घंटे में 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला हुआ पर्दाफाश, दबोचा गया रंगदार यह भी पढ़ें
-----------------------------------------
पुलिस की देखरेख में निकलेगी रामनवमी का शोभायात्रा
संवाद सहयोगी,जमालपुर (मुंगेर) : चैती छठ, चैती दुर्गा पूजा के साथ रामनवमी व रमजान पर्व शांति सछ्वावना भाईचारा के साथ मनाई जाए इसको लेकर आदर्श थाना जमालपुर परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई। अंचलाधिकारी जयप्रकाश व सर्किल इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शारदा ने सर्वधर्म सछ्वाव में विश्वास रखने वाले शहर के सम्मानित नागरिकों व पूजा समिति के लोगों से कहा पर्व-त्योहार के समय में जमालपुर ने सछ्वावना का नजीर पेश किया है। इसलिए पुरानी परंपरा को दोहराते हुए रामनवमी व रमजान भाईचारे के साथ संपन्न करते हुए के विधि व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा रामनवमी के मौके पर जो शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, धर्म विरोधी नारेबाजी के साथ डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। शहर में विधि व्यवस्था बहाल हो इसको लेकर सीसीटीवी से विशेष नजर रखी जाएगी। बैठक में अवध किशोर सिंह, भावेश चौधरी, संजय मेहरिया, चीकू मेहरिया,राजेश रमन उर्फ राजू यादव, प्रदीप अग्रवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, नूनू मंडल, इंद्रदेव दास,सोनू मंडल,तवार्ड पार्षद दिलीप मंडल, राजन मंडल, विनय यादव, रामरक्षा, रिजवान आलम, जुम्मन आलम, सुधांशु कुमार, प्रह्लाद घोष, प्रमोद पासवान, चंद्रशेखर चौरसिया, साईं शंकर, सिटू,बजरंगी, मीरा देवी, मंटू सहित दर्जनों मौजूद थे।

अन्य समाचार