त्योहार के मौके पर फलों की कीमत में महंगाई का असर

संवाद सहयोगी, जमुई : चैती नवरात्र, रमजान का महीना व महापर्व छठ को लेकर खाद्य सामग्री पर भी महंगाई असर दिखा रही है। छठ पूजा में ठेकुआ, खजूर और पिरिकिया सभी घरों में बनाया जाता है। छठ पूजा में फल का महत्वपूर्ण स्थान है।

इस वर्ष केला के घौर के दाम छठ व्रतियों को परेशान कर रहा है। वहीं चैती नवरात्र, रमजान का महीना होने के कारण सेब, नारंगी, अनार, तरबूज, खीरा की मांग बढ़ने से महंगाई का असर है। फल विक्रेता, किराना दुकानदारों की माने तो त्योहार के अवसर पर सभी तरह के खाद्य सामग्री, पूजन सामग्री व फलों के कीमत में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।

-------------
बाजार में फलों के दाम
केला चीनया -50 से 60 रुपये दर्जन
सेब -120 से 220 रुपये किलो नारंगी - 100 से 140 रुपये किलो अनार - 140 से 160 रुपये किलो नारियल - 35 से 40 रुपये पीस गन्ना - 20 से 25 रुपये पीस सुथनी - 50 से 60 रुपये किलो हल्दी कच्चा- 50 से 60 रुपये किलो टाभ नीबू - 45 से 50 रुपये पीस नीबू - 05 से 10 रुपये पीस मौसमी - 100 से 120 रुपये किलो तरबूज- 35 से 40 रुपये किलो अनानस -55 से 60 पीस शकरकंद- 30 से 35 रुपये किलो खीरा-20 से 25 रुपये किलो मूली- 30 रुपये किलो बिक रहा है। ------------------- त्योहार के नजदीक आते ही सूप और दौरा के दामों में भी हुआ इजाफा सूप - 90 से 100 रुपये पीस दौरा - 150 से 250 रुपये पीस सुपती - 45 से 50 रुपये पीस बांस का पंखा - 20 से 25 रुपये पीस मिट्टी का दिया-01 रुपये पीस मिट्टी का ढकना- ढकनी 20 से 30 रुपये ---------
खाद्य सामग्री के दाम
आटा - 28 से 30 रुपये किलो चीनी - 40 रुपये किलो वनस्पति - 120 से 140 रुपये किलो रिफाइन - 160 से 175 रुपये किलो सरसों तेल - 175 से 190 रुपये किलो मैदा - 35 रुपये किलो सूजी - 40 रुपये किलो छोहारा - 200 रुपये किलो नारियल गरी - 280 रुपये किलो काजू - 700 से 800 रुपये किलो किशमिश - 280 से 320 रुपये किलो बिक रहा है।

अन्य समाचार