दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट, केस दर्ज

संवाद सूत्र, खैरा (जमुई): थाना क्षेत्र के अमारी पंचायत अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा कुमारी ने थाना में आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

आवेदन में आकांक्षा ने कहा है कि हिदू रीति-रिवाज के अनुसार 13 मई 2021 को बरियारपुर गांव के मदन सिंह के पुत्र विकास सिंह के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के वक्त उपहार स्वरूप मेरे पिता ने 16 लाख नगद, 10 भर सोने का जेवरात दिए थे। शादी के बाद मैं अपने पति के साथ ससुराल बरियारपुर आ गई। कुछ दिनों के बाद ही दहेज की मांग को लेकर पति विकास सिंह, ससुर मदन सिंह, सास कुमकुम देवी सहित अन्य लोगों ने दहेज में पांच लाख नगद की मांग कर मुझे प्रताड़ित करने लगे। रविवार को सभी ने जान मारने की नीयत से जमीन पर पटक दिया और पति गला दबाने लगे। गाली-ग्लौज करते हुए सभी कहने लगे कि जान से मार दो तभी पैसा देगी। बाद में सूचना पाकर आए मेरे पिता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुझे इलाज के लिए भर्ती कराया। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है। इधर, ससुराल पक्ष से आकांक्षा के भैसुर दिलीप कुमार सिंह ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में उसने कहा है कि मैं अपने घर पर था। मेरी भाभो आकांक्षा कुमारी और भाई विकास सिंह के बीच में पारिवारिक विवाद को लेकर पंचायती हो रहा था। इसी दौरान भाभो के रिश्तेदारों ने उग्र होकर जान से मारने की नियत से विकास के साथ मारपीट करने लगे। बचाव करने गए तो सभी लोग मेरे साथ भी मारपीट करने लगे। जिससे मेरा सिर फट गया। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के खगड़िया जिला के खगड़िया गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र मुकेश सिंह एवं आशुतोष सिंह तथा दूसरे पक्ष के अमारी पंचायत के मदन सिंह के पुत्र विकास सिंह एवं पिटू सिंह को खैरा चौक से गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य समाचार