रेलवे अधिकारी पर पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

संवाद सहयोगी, किशनगंज: रेलवे के वरीय अधिकारी पर नवविवाहित पत्नी ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट का आरोप लगाया है। सोमवार को पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज हुआ। आरोपित रेलवे अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता 19 वर्षीय निकिता सिन्हा ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि इसी वर्ष चार मार्च को शहर के उत्तरपाली सीडब्ल्यूसी रोड निवासी सौभिक सिन्हा पिता ननील सिन्हा के साथ सामाजिक रिति-रीवाज से शादी हुई थी। शादी के वक्त 15 लाख रुपये, सोने के जेवरात सहित सभी जरूरत का सामान दिया था। शादी के बाद जब ससुराल पहुंची तो पति सौभिक सिन्हा, सास पुष्पा सिन्हा, ससुर मधुसूदन सिन्हा और देवर ने कहा कि तुम्हारे बाप दहेज में ठग लिया है इसलिए तुमको मां-बाप से 50 लाख नकद दहेज लाकर देना होगा, नहीं तो तुम्हारी जिदगी नरक बना देंगे। साथ ही नवविवाहिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। 10 मार्च को नवविवाहिता को उसके पति अपने साथ पैतृक गांव कमलपुर अपने चाचा के बेटी की शादी में ले गए। शादी में रिश्तेदारों से बात करने पर पति गुस्सा गए और वापस रात मे किशनगंज ले आए और घर में बेरहमी से पीटा और कहा जब तक इजाजत नहीं हो तुम किसी से बात नहीं कर सकती। उसके बाद 16 मार्च को पति और ससुराल वालों ने फिर से मारपीट किया। इसी दौरान पति शराब पीकर अश्लील तरीके से मारपीट कर अश्लील नाच करवाता था। इसकी शिकायत सास ससुर से करने पर कहता था दहेज लाकर नहीं दोगी तब तक यह सहना पड़ेगा। आरोपी पति वर्तमान में कर्नाटक राज्य के गोणीगोरा रेलवे स्टेशन पर ईएसएम के पद पर कार्यरत है। 17 मार्च को वहां जाने के बहाने नवविवाहिता को फ्लाइट से बैंगलोर ले गया। बेंगलुरु में पति किसी और के फ्लैट पर ले गया जहां दो लड़की अश्लील कपड़े पहने हुए थे और शराब व सिगरेट पी रही थी। पूछने पर कहा मेरा बचपन का दोस्त है और तुमको भी इन सब चीजों का आदत डालना पड़ेगा। वहां लगातार उसे प्रताड़ित किया गया। 21 मार्च की शाम उन लोगों के नशे मे होने के कारण उसका फायदा उठा कर किसी तरह अपना मोबाइल लेकर भागकर गोणीगोर स्टेशन पहुंचे वहां से बिना टिकट के एक लोकल ट्रेन पर बैठकर बैंगलोर पहुंच गई और 22 मार्च बेंगलुरु से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची। घर पहुंच कर जब अपनी आपबीती परिजनों को सुनाया तो ससुराल वालों को बुलाया लेकिन वह लोग दहेज के लिए अड़े हुए थे। जिसके बाद कई बार सामाजिक स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं माने जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। महिला थाना ने सोमवार की रात मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना अध्यक्ष पुष्पलता कुमारी ने बताया कि नवविवाहिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार