दहेज प्रताड़ना को लेकर केस दर्ज

संसू ,कुर्साकांटा (अररिया): कुआड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैलोखर के गरैया वार्ड संख्या आठ में बीते गुरुवार को दहेज को लेकर पूर्व से पति पत्नी के बीच चल रहा दहेज की मांग उग्र रूप धारण कर लिया। मामले में कुआड़ी ओपी में पति व पत्नी दोनों ने अलग अलग केस दर्ज कराया है। दर्ज मामले में प्रथम पक्ष के वादी शाहीन खातून पति मो जाकिर गरैया वार्ड संख्या 08 निवासी ने बताया कि लगभग 08 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। शादी के बाद दो वर्ष तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन बीते गुरुवार की आरोपियों में शामिल मो जमात, मो रकीब, सकिब, जहरा खातून, रूसी खातून, सेराज, सबाना, जुलेखा खातून पति मो जाकिर के साथ मिलकर दहेज को लेकर एक बुलेट मोटर साइकिल व दो लाख रुपए नगद मायके से लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा । जब यह कहा गया कि माता पिता गरीब हैं वह इतना रुपया कहां से लायेगा। परन्तु इतना सुनते ही वह आग बबूला हो गया । आरोपितों के द्वारा पति के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट किया जाने लगा । इस दौरान अभद्र व्यवहार भी किया गया । वहीं दूसरे पक्ष के वादी मो जाकिर पिता मो जमात गरैया वार्ड संख्या 08 निवासी ने बताया कि गुरुवार की संध्या पति पत्नी अपने घर में बात चीत कर रहे थे कि बगल के ही मो नौशाद, सलाउद्दीन, मो वसीक, बीबी खिलाफन पति मो वसीम, साबरुन खातून पति मो रिजवान द्वारा बेवजह आंगन में घुसकर गाली गलौज करने लगा । मना करने पर लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया । शोर गुल सुनकर अगल बगल के लोग इकट्ठा हुए तो किसी तरह जान बची । दर्ज मामले को लेकर ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दहेज को लेकर पति पत्नी के बीच मारपीट को लेकर पति पत्नी द्वारा अलग अलग केस दर्ज कराया गया है। अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


अन्य समाचार