रामनवमी व दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को गिद्धौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी रीता कुमारी व थानेदार अमित कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व शांति समिति सदस्यों से दंडाधिकारी रीता कुमारी ने आपसी सछ्वाव के साथ रामनवमी एवं दुर्गा पूजा पर्व मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी रामनवमी में जुलूस नहीं निकाला जाएगा एवं दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थानेदार अमित ने कहा कि किसी भी हाल में रामनवमीं व दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर बैठक में दंडाधिकारी रीता कुमारी, थानेदार अमित कुमार, पतसंडा मुखिया कला देवी, सेवा मुखिया आशीष साह, गंगरा मुखिया अंजनी सिंह, भोला यादव, भाजपा नेता कल्याण सिंह, पूर्व प्रमुख शंभु केशरी, बबलू यादव के अलावा शांति समिति सदस्य फौदी प्रसाद यादव, टिकू सिंह, शैलेंद्र तिवारी, दिलीप वर्मा, बहादुर यादव, गोरेलाल पासवान, चंद्रदेव पासवान, शंतलाल पासवन के अलावा दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।


संवाद सूत्र, खैरा (जमुई): थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा छठ और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। खैरा थाना क्षेत्र में टिहिया, दाविल मांगोबंदर, चौकीटांड़, बड़ीबाग आदि मंदिरों में दुर्गा प्रतिमा का स्थापना की जाती है, जबकि दयालडीह, जोगा झिगोय, जीत झिगोय, मांगोबंदर ,चौकीटांड़ आदि गांवों में बजरंगबली का जुलूस निकाला जाता है। पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त सभी त्योहार के अवसर पर गांव के लोग शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करें और जुलूस में शांति व्यवस्था कायम रखें। इस मौके पर अंचलाधिकारी खैरा श्रीराम उरांव, थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, उप प्रमुख रणवीर सिंह, अवर निरीक्षक संजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजेश पासवान के अलावा रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रभु यादव, मुखिया विजय भगत, गणेश सिंह, अनिल यादव, मन्नू सिंह, जहांगीर आलम, निरंजन कुमार, कृष्णा यादव, मु. अफजल समिति सदस्य रामबरन यादव उपस्थित थे।

अन्य समाचार