विशाल की बलिदान की खबर सुनते ही ग्रामीण स्तब्ध, हर की आंखें नम

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार आतंकी हमले में बलिदान हो गया। बलिदान की खबर सुनते ही जवान के पैतृक घर हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थित नाकी गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। सुबह से घर पहुंचकर लोगों ने स्वजनों को ढांढस बंधाया। स्वजनों के साथ-साथ ग्रामीणों की आंखें नम रही। देर रात जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है।

हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, खड़गपुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, शामपुर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नाकी गांव पहुंचे। दरवाजे पर रखे गए जवान के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर स्वजनों को सांत्वना दिया। -------------------------------------------

छोटा होने के कारण घर का चहेता था जवान
हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के नाकी गांव के के सरयुग मंडल के पुत्र बलिदानी विशाल कुमार काफी हंसमुख और मिलनसार थे। वह चार भाइयों सबसे छोटा थे। छोटा रहने के कारण सभी के दुलारे थे। पिता सरयुग मंडल, पत्नी बबीता देवी, बेटी बिहू भारती, सृष्टि भारती और भाइयों को छोड़ गया। घटना के बाद पत्नी बबीता देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मां भी बार-बार बेहोश हो रही थी। ग्रामीण महिलाएं समझा-बुझाकर ढांढस बंधा रही थी।
------------------------------
देर रात तक पार्थिव शरीर पहुंचने की उम्मीद
बलिदानी विशाल कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक नाकी गांव लगभग रात10 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। स्वजनों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सीआरएफ के अधिकारी लगातार संपर्क में है। पार्थिव शरीर पटना तक हवाई जहाज से आएगा। पटना से गांव तक पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से आएगा। दाह-संस्कार बुधवार की सुबह किया जाएगा।

अन्य समाचार