फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 11 शिक्षकों पर प्राथमिकी

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : सदर प्रखंड के पंचायतों में शिक्षक बहाली में हुई फर्जीवाड़े की दर परत राज खुल रहा है। निगरानी पटना के द्वारा जांच में फर्जीवाड़े का मामला पकड़ा जा रहा है और फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल पंचायत शिक्षकों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बखारी में पदस्थापित शिक्षक डेहरी के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के सनाथ बिगहा निवासी मुकेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय कृपा बिगहा में पदस्थापित सासाराम नगर थाना क्षेत्र के इंद्रिहिया निवासी अजय कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय मोहीदीनपुर में पदस्थपित सिन्हा कालेज हसौली निवासी रंजीता कुमारी (पिता रामचंद्र प्रसाद), पोखराहां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोसेया में पदस्थापित दाउदनगर थाना क्षेत्र के रुपचंद बिगहा निवासी कमलेश सिंह, प्राथमिक विद्यालय ढेघवा में पदस्थापित रुपचंद बिगहा गांव के ही शिक्षक अजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय ढेघवा में पदस्थापित ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ हरिकेश निवासी मंजू कुमारी (पिता लालदेव सिंह), प्राथमिक विद्यालय बरीमल में पदस्थापित दाउदगनर थाना क्षेत्र के रामनगर बाबू अमौना निवासी अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय दिल मोहम्मदगंज में पदस्थापित दाउदनगर थाना क्षेत्र के भरोसी गांव निवासी प्रेमलता कुमारी (पिता त्रिवेणी सिंह), जम्होर थाना क्षेत्र के पड़रावां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पाठक बिगहा में पदस्थापित रफीगंज के कोना गांव निवासी अंजू कुमारी (पिता बसुदेव सिंह), इसी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय राजा बिगहा में पदस्थापित जम्होर के चित्रगोपी निवासी आशा भारती (पिता अरुण कुमार) एवं प्राथमिक विद्यालय देवहरा उत्तरी में पदस्थापित नवीनगर के घुरा सागर बारा गांव निवासी विनोद पासवान पर निगरानी के इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार ने थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। निगरानी इंस्पेक्टर के अनुसार सभी शिक्षकों का बिहार पात्रता परीक्षा का अंक पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जांच में फर्जी पाया गया है। शिक्षकों की बहाली वर्ष 2014 एवं 2013 में की गई है। बहाली में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है।

इंटर की छात्रा की मौत से कालेज में मातम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार