शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीणों में आक्रोश

संस,जानकीनगर (पूर्णिया)। रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड 03 में वार्ड सचिव के चयन में गड़बड़ी एवं अनियमितता मामले में अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बाद भी अब-तक कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में तालेश्वर मूर्मू, बालकिशोर टुड्डू,सुशील मूर्मू, अर्जुन राम, पुलकित राम,वसंत राम, संजय टुड्डू सौरभ कुमार टुड्डू, गजेन्द्र यादव शैलेन्द्र यादव, मलिकचंद हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के मुखिया एवं संबंधित वार्ड सदस्य की मिली-भगत से वार्ड सचिव के चयन में भारी गड़बड़ी की गई है। बताया गया कि स्थानीय हम सभी ग्रामीणों को वार्ड सभा के आयोजन का समय दिन के 12 बजे घोषित किया गया था ,लेकिन 12 बजे से पहले ही गुपचुप तरीके से वार्ड सचिव का मनमाने तरीके से चयन कर लिया गया।बोले कि मतदान प्रक्रिया में दूसरे दूसरे वार्ड के लोगों को बुलाकर, यहां तक कि नाबालिग बच्चों से भी मतदान करवा लिया गया। फलस्वरूप हमलोग उस वार्ड के अधिकांश लोग मतदान से वंचित रह गए।अपने गुस्से का इजहार करते हुए सुशील कुमार दास,मोहन मरांडी,ललिता हांसदा,मीना देवी, राजेश्वर कुमार टुड्डू,रेखा देवी, महेन्द्र पासवान वह अन्य लोगों ने बताया कि चयन के दौरान न तो कोई पदाधिकारी थे और न ही संबंधित वार्ड की हम जनता । जानकारी दी गई कि संबंधित वार्ड के ग्राम कचहरी पंच को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने एकमत से पूर्व में गलत तरीके से किए गए चयन को निरस्त करते हुए दुबारा नियमानुसार वार्ड सचिव का चयन करवाने की मांग बनमनखी के आरडीओ से की है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में पहले भी ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन बनमनखी के आरडीओ सहित अन्य अधिकारियों को दिया गया है, लेकिन अब-तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बोले कि तीसरी बार हम ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पुन: बनमनखी के आरडीओ को दिया गया, बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।


अन्य समाचार