पंचायतों में खुले हाई स्कूल तो मैट्रिक में ग्रामीण प्रतिभाओं का दिखा दम

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पंचायतों में हाई स्कूल खुलने से ग्रामीण प्रतिभाओं ने दम दिखाना शुरू कर दिया है। इस बार की मैट्रिक परीक्षा का जो परिणाम सामने आया है, उसमें ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों छात्र 90 फीसद से अधिक अंक लाकर टापर बने हैं। उत्क्रमित विद्यालय जानकीनगर हाट के प्रधानाध्यापक अजय सिंह कहते हैं कि पंचायतों में हाई स्कूल खुलने से गांव की प्रतिभा को विकास का मौका मिला है। हाई स्कूल के अभाव में या तो वे पलायन कर जाते थे अथवा पढाई छोड़ देते थे। लेकिन हाई स्कूल बनने से गांव में जहां उच्च शिक्षा का दर बढ़ा है वहीं ग्रामीण प्रतिभा भी सामने आने लगा है। विदित हो कि इस बार जो जिला टापर रहे हैं वे पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा भटगामा विद्यालय के छात्र हैं जिन्होंने 577 अंक लाया। वहीं सेकेंड टापर भी उसी विद्यालय से थे जिसे 575 अंक आया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीनगर हाट के प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने बताया कि उनके विद्यालय के मानस कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 453 अंक लाकर सबों का नाम रोशन किया। विद्यालय में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मानस कुमार को हिदी में 87, संस्कृत में 85, गणित में 99, विज्ञान में 90 और सामाजिक विज्ञान में 92 अंक प्राप्त हुआ। विद्यालय के अंकित कुमार और मनीष कुमार ने भी 441 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं राजाहंस मरांडी ने 439 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्रप्त किया है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि कड़ी मेहनत से हर सफलता हासिल की जा सकती है। इसका कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बेहतर रिजल्ट लाने वाले जिले के सभी छात्रों को बधाई दी तथा जूनियर छात्रों से भी लक्ष्य साध कर अभी से मिहनत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अब पंचायतों में खुले हाई स्कूलों में संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण प्रतिभा को और तराशने में सफलता मिलेगी।

शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ग्रामीणों में आक्रोश यह भी पढ़ें

अन्य समाचार