वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने चेन्नई गए रेल संघ के कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, जमालपुर(मुंगेर) : पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ का तीसरा व भारतीय रेल मजदूर संघ का 20वां अधिवेशन नौ व 10 अप्रैल को चेन्नई में हो रहा है। अधिवेशन में भाग लेने के लिए संघ के कार्यकर्ता बुधवार को जमालपुर से चेन्नई के लिए रवाना हुए। संघ के उपाध्यक्ष सिकंदर के नेतृत्व 25 कार्यकर्ता अधिवेशन में शामिल होंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय रेल मजदूर संघ के अध्यक्ष अरविद कुमार सिंह व महामंत्री मंगेश देशपांडे के नेतृत्व में होने जा रहा है। संगठन मंत्री दिलीप चक्रवर्ती, भानु प्रताप पाठक मुख्य रूप से कार्यक्रम की देखरेख करेंगे। अधिवेशन में नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम को चालू करना, अप्रेंटिस की बहाली पूर्व की तरह सामान्य रखने की मांग पर विचार किया जाएगा। जोनल अध्यक्ष हरे राम महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार शुक्ला एवं मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, हिरण पांड्या व भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री सुरेंद्र शामिल होंगे।


------------------------------------------------------------ चुनाव में शामिल होने जा रहे रेलकर्मी की मौत
संवाद सहयोगी, जमालपुर( मुंगेर) : पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा के उप चुनाव की ट्रेनिग के लिए जा रहे चितरंजन रेल कारखाना के कर्मचारी संतोष कुमार की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक संतोष कुमार नौलक्खा के सुरेंद्र यादव का पुत्र है। बताया जाता है कि संतोष आसनसोल के रानीगंज स्टेशन से ट्रेन पकड़ने गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य आसनसोल के लिए निकल गए।

अन्य समाचार