भोज में न करें खर्च, गरीबों की करें सेवा : किशोर

संस, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) : समाज सेवी स्वर्गीय लाल देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सरडीहा दरबार में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब निस्सहाय महिलाओं के बीच नवनिर्माण मंच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के हाथों अंगवस्त्र वितरित करवाया गया। स्वर्गीय शमशेर बाबू की धर्मपत्नी एवं उनके तीनों पुत्र सुशील कुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह की माता लाल देवी के स्मृति में निस्सहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कौशलेंद्र जी की माता धर्मपरायण, परोपकारी एवं समाजसेवी हिला थी। उनकी याद में परिवार द्वारा गरीबों की सेवा प्रेरणादायक है। आप भोज में फिजूलखर्ची करते हैं अपने नाम के लिए, यदि इसी पैसे से जरूरतमंदों की मदद करेंगे तो समाज में अच्छा संदेश जाएगा। समाज के सक्षम लोग भोज के नाम पर अधिक खर्च करते हैं तो उसी प्रकार निर्धन के स्वजन उनका अनुशरण करते हुए कर्ज लेकर संपिडन का भोज करते हैं। दान-पुण्य भी उतना ही करें, जो संभव है।


श्राद्ध के नाम पर मृत्युभोज बंद होना चाहिए। हमारा समाज श्राद्ध-दहेज के चलते बर्बाद हो रहा है। आपस में हम चर्चा करते हैं कि यह फिजूलखर्ची है लेकिन सामाजिक शान एवं दिखावट के लिए इसे बंद नहीं करते हैं। आर्थिक रूप से संपन्न लोग जब मृत्यु भोज को कमतर करेंगे तो स्वत: यह कम हो जाएगा। इस अवसर पर डा. राजीव कुमार, अवधेश कुमार सिंह, ओंकार शरण सिंह, ठाकुर प्रताप सिंह,संजय चौहान, संजय यादव,डा. फूलन, फेकन ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया चौथम के चुन्नू बाबू, सरडीहा के मुखिया सुमन कुमार सिंह, सरपंच विवेकानंद सिंह, समिति राहुल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार