ऋषिकुंड में मिल सकती है मुंगेर विवि की जमीन

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मुंगेर विश्वविद्यालय को अपना भूमि जल्द ही मिल जाएगा।बुधवार को मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्यामा राय और जिला प्रशासन की ओर से एडीएम विद्यानंद सिंह सहित विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के कई पदाधिकारियों ने मुंगेर विश्वविद्यालय की भूमि का चयन करने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति को नए स्थल पसंद नहीं आने के कारण अब पूर्व में देखी गयी ऋषिकुंड के समीप की जमीन को ही विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त बताया। बता दें कि कुलपति और एडीएम सहित विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के पदाधिकारी विवि की भूमि के चयन के लिए सबसे पहले तेलिया तलाब पहुंची, जहां कई स्थलों का निरीक्षण किया गया. लेकिन यहां विवि के अधिकारियों को विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपयुक्त नहीं लगने के बाद अधिकारियों की टीम ऋषिकुंड क्षेत्र पहुंची। बताया गया कि इस क्षेत्र में काफी संख्या में गैरमजरुआ जमीन भी उपलब्ध है। यहां वांछित क्षेत्रफल में जमीन उपलब्ध भी हो सकती है, इसके अलावा प्राकृतिक रुप से यह क्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उपयुक्त है। यह स्थान विवि के अधिकारियों को काफी पसंद आया। दरअसल ऋषिकुंड के पास ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने 24 मार्च को स्थल निरीक्षण के दौरान जमीन को पसंद किया गया था। कुलपति प्रो. श्यामा राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए अपना जमीन होना आवश्यक है। 24 मार्च को ऋषिकुंड के समीप जिस स्थल का निरीक्षण किया गया था. वह विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त है। इस जगह विश्वविद्यालय के लिए जमीन की कमी नहीं होगी। ऋषिकुंड के समीप की भूमि के चयन और अधिग्रहण को लेकर अब रैयतों से बात की जाएगी। उम्मीद है कि जल्द ही विश्वविद्यालय को अपना भूमि मिल जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव डा. एसआर चतुर्वेदी, डीन डा. प्रभात कुमार, डा. अजीत कुमार ठाकुर, सीसीडीसी डा. अजय कुमार, डीसीएलआर सदर संजीव कुमार चौधरी, सीओ पूजा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


अन्य समाचार