इस बार 11 को आयोजित शोभायात्रा होगी ऐतिहासिक: विहिप

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी में धार्मिक, सामाजिक संगठनों के साथ ही विहिप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। विहिप बजरंगदल के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि 11 अप्रैल को 11 बजे मधुबनी से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा भव्य एवं एतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि जगह-जगह सभी संगठनों के अधिकारी बैठक कर अधिक से अधिक लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं। रामनवमी शोभायात्रा समिति पूर्णिया की तैयारी भी अब तेज हो गई है।

पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि नगर मंत्री विनित भदोरिया के अनुरोध पर आदर्श नगर, रामबाग इकाई गठन की घोषणा की गई है। इसके अलावा राजू मिश्रा को मंत्री, शिवांशु को सह संयोजक, हर्षित को मिलन केन्द्र प्रमुख, अंकित सिंह को अखाड़ा प्रमुख, नवनीत को सत्संग प्रमुख, यश को धर्म प्रसार प्रमुख, सुदर्शन को विधि प्रमुख एवं राजू को सह संयोजक का दायित्व प्रदान कर ऊं के उच्चारण के साथ दायित्वों की समपुष्टि की गई है। बैठक में उपस्थित नगर सहसंयोजक निलाभरंजन झा ने सभी नव दायित्वान सदस्यों से अनुरोध किया कि सच्ची निष्ठा ओर कर्मठता से संगठन कार्य धर्म एवं समाज हित में करें। नगर सह मंत्री राजेश भगत ने आशा व्यक्त किया कि युवाओं के संगठन में जुडने से संगठन कार्य में गति एवं उर्जा आएगी। नगर सह संयोजक अभिनव राज केशरी ने कहा कि अभी से मुह्ह्ल्ले को एवं रोड को भगवामय करने में सभी लग गए हैं। बैठक में कपिल कुमार, ब्रजेश कुमार, गुड्डू पटेल, तांत्रिक बाबा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। ज्ञात हो कि खुश्कीबाग, सिटी, रामबाग, भूतनाथ मंदिर से शोभायात्रा की टोली, सिटी रामबाग, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रास्ते चलकर आरएन साह चौक पर मुख्य शोभायात्रा में भरत मिलाप कर भट्ठा, रजनी चौक, लाईन बाजार, खुश्कीबाग स्टेशन रोड होते हुए सिटी कालीबाड़ी मंदिर जाकर समाप्त होगी। लाखों लोगों के शोभायात्रा में शामिल होने का अनुमान है।

अन्य समाचार