फर्जी तरीके से बहाल छह शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने कराया केस

संवाद सूत्र, सिलाव : शिक्षक नियोजन में फर्जी तरीके से बहाली के मामले में बुधवार की देर शाम सिलाव थाने में 6 फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मुकदमा निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक लाल मोहम्मद के द्वारा कोर्ट के आदेश के बाद कराई गई। सिलाव प्रखंड के पंचायत नियोजन इकाई एवं सिलाव प्रखंड नियोजन इकाई के शिक्षक शामिल हैं। सिलाव प्रखंड पंचायत नियोजन इकाई के मध्य विद्यालय धरहरा में पदस्थापित चिटू कुमार, प्राथमिक विद्यालय नेपुरा में पदस्थापित जितेन्द्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंधुपुर में पदस्थापित राजीव रंजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरुमपुर में पदस्थापित शिक्षिका गौरी कुमारी, उर्दू मध्य विद्यालय करियन्ना में पद स्थापित शबाना खातुन और मध्य विद्यालय विन्डीडीह में पदस्थापित अभिषेक कुमार शामिल हैं। बता दें कि सिलाव प्रखंड सहित नालंदा जिला में फर्जी शिक्षकों की बहाली का मामला पूर्व से ही चर्चा में रही है। जिसमें सिलाव प्रखंड में 127 शिक्षकों की सूची प्रकाश में आई थी, जिनकी नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है। हालांकि इस मामले में स्थानीय से लेकर जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के द्वारा काफी शिथिलता बरती गई और कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बावजूद आज उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को सिलाव प्रखंड के अंतर्गत 6 शिक्षकों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके पूर्व भी कोर्ट के आदेश के बाद निगरानी विभाग के द्वारा 12 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। राजगीर प्रखंड क्षेत्र के बरनौसा पंचायत नियोजन का एक पंचायत शिक्षक एवं सिलाव प्रखंड का एक शिक्षिका के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज सिलाव व नालंदा थाने में हुई थी।


स्वास्थ्यकर्मियों को दी गई बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिग
जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर गुरुवार को आइएमए भवन में इस वर्ष की थीम को ध्यान में रखकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 6.30 बजे आइएमए के चिकित्सक व सदस्यों ने हेल्थ वर्करों व संत जोसेफ स्कूल के बच्चों के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली आइएमए से निकल कर भैसासुर, एतवारी बाजार होते हुए हास्पीटल चौक होते हुए आइएमए वापस लौट आई। स्कूली बच्चों ने बैनर, पोस्टल में लिखे श्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसके बाद पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण किया गया। कोविड के बुरे दौर में स्वास्थ्यकर्मियों के तकनीकी ज्ञान की कमी को देखते हुए उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिग दी गई। आइएमए के सचिव डा. कुमार अमरदीप नारायण ने बताया कि यह ट्रेनिग पटना के फोर्ड हास्पीटल की टीम द्वारा दी गई। इसमें काफी संख्या में चिकित्सक व कर्मी भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सकों के लिए कार्डियक स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई। इस मौके पर डा. बी.बी. भारती ने कहा कि स्वस्थ चिकित्सक ही स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं।

अन्य समाचार